विश्व के बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ बैठक होगी- एमपी में विदेशी निवेश की कोशिश फिर तेज हो गई है। अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खुद इसके लिए सक्रिय हो उठे हैं। मध्यप्रदेश के निवेश प्रोत्साहन एवं औद्योगिक विभाग के अधिकारियों के अनुसार विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम मई में विदेशों का दौरा करेंगे। इस दौरान विश्व के बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ उनकी बैठक होगी। इसमें वे खुद उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही शिवराज यहां राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देंगे।
सभी उद्योगपतियों और निवेशकों को इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए निमंत्रण भी दिया जाएगा-अधिकारियों के अनुसार सीएम शिवराजसिंह चौहान दावोस भी जाएंगे. यहां होनेवाली वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में भी वे शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी भी जाएंगे. इन सभी देशों में विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी। इस दौरान सभी उद्योगपतियों और निवेशकों को इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए निमंत्रण भी दिया जाएगा। इन्वेस्टर्स समिट नवंबर में आयोजित होगी जिसमें देश—विदेश के भी बड़े उद्योगपति शामिल होंगे।