script

अब मध्यप्रदेश में अगले साल जनवरी में आ जाएगी सीएनजी

locationभोपालPublished: Jan 17, 2019 08:45:39 pm

Submitted by:

Manish Gite

अब मध्यप्रदेश में अगले साल जनवरी में आ जाएगी सीएनजी

cng

 

भोपाल। महंगे ईंधन से वाहन चालकों को मुक्ति मिलने वाली है। इसके लिए अगले साल यानी जनवरी 2020 तक भोपाल में वाहनों के लिए सीएनजी उपलब्ध होने लगेगी। सीएनजी ईंधन से 30 फीसदी तक सस्ती उपलब्ध होती है। इससे प्रदूषण का खतरा भी कम होगा।

यह जानकारी पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुरेटरी बोर्ड के मेम्बर सतपाल गर्ग ने गुरुवार को राजधानी में आयोजित 10वें नगरीय गैस वितरण (सीजीडी) निविदा चक्र के शुभारंभ अवसर पर कहीं। इस अवसर पर बोर्ड के संयुक्त सलाहकार अनिल कुमार गर्ग, एस रथ आदि भी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि सीएनजी वितरण के लिए 9 चक्र पहले आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें मध्यप्रदेश में 8 भौगोलिक क्षेत्रों का चयन किया गया है जिसमें इंदौर (उज्जैन शहर सहित), भोपाल, राजगढ़, गुना, रीवा, सतना और शहडोल जिले शामिल है। 10वें चक्र में प्रदेश के 17 जिलों को शामिल किया गया है जिसमें अशोकनगर, ग्वालियर (पूर्व में प्राधिकृत क्षेत्रों को छोड़कर), श्योपुर, मुरैना, रायसेन, शाजापुर, सीहोर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, उज्जैन, देवास, इंदौर, अनूपपुर, झाबुआ, रतलाम, भिंड और दतिया शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो