सदन में विधायकों के लिए लागू होगी आचार संहिता, सवाल दोहराने की नहीं होगी अनुमति
भोपालPublished: Dec 07, 2021 11:51:08 am
जनहित से जुड़े ज्यादा से ज्यादा सवालों पर हो चर्चा, हंगामा कम और ज्यादा काम पर फोकस


सदन में विधायकों के लिए लागू होगी आचार संहिता, सवाल दोहराने की नहीं होगी अनुमति
@ डॉ. दीपेश अवस्थी की रिपोर्ट, भोपाल। इसी माह की 20 तारीख से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधायकों के लिए आचार संहिता लागू की जा रही है। इसके तहत उन्हें सवाल दोहराने की अनुमति नहीं होगी। वे चाहें तो पूरक प्रश्न पूछ सकते हैं। प्रयास यही है कि प्रश्नकाल में ज्यादा से ज्यादा सवालों को लिया जाए और पर इन चर्चा हो सके। जनहित से जुड़े सवालों के जवाब मिल सकें।