script

पंचायत में कौन बनेगा करोड़पति में कलेक्टर ने पूछे स्वच्छता से जुड़े सवाल, सही उत्तर देने वाले छात्रों को मिले चेक

locationभोपालPublished: Dec 03, 2021 08:33:49 pm

– पंचायतों में स्वच्छता को लेकर लगातार जारी है नवाचार, कलेक्टर ने बांटे इनाम के चेक

पंचायत में कौन बनेगा करोड़पति में कलेक्टर ने पूछे स्वच्छता से जुड़े सवाल, सही उत्तर देने वाले छात्रों को मिले चेक

पंचायत में कौन बनेगा करोड़पति में कलेक्टर ने पूछे स्वच्छता से जुड़े सवाल, सही उत्तर देने वाले छात्रों को मिले चेक

भोपाल. पंचायतों में स्वच्छता के लिए लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। लोगों में सफाई की आदत डालने और लोगों को जागरुक करने के लिए एक और पहल की गई है। इसके तहत कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर स्वच्छता क्विज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सही सवालों का जवाब देने वाले प्रतियोगियों को इनाम और प्रमाण पत्र दिए गए। सूखी सेवनियां पंचायत के शासकीय मंगल पांडे हाईस्कूल में खेले गए कौन बनेगा करोड़पति में स्वच्छता में कौन बनेगा विजेता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने छात्रा कुमारी शिवकुमारी से स्वच्छता से संबंधित सवाल पूछे। छात्रा द्वारा 9 सवालों का जवाब सही देने पर राशि 900 रूपये का चैक एवं प्रमाण पत्र देकर कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कलेक्टर ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम और भी किए जाएंगे। प्रतियोगिता में इन्हें भी मिला इनाम इस प्रतियोगिता में मंगल पांडे हाईस्कूल के 8 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्वच्छता एवं सामान्य ज्ञान के प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 100 रुपए का पुरस्कार रखा गया था। छात्रा कुमारी शिवकुमारी ने सबसे अधिक 900 रुपये, छात्र शंकर राठौर ने 500 रुपये, कुमारी खुशबु ने 500 रुपये, सलोनी कुशवाह ने 300 रुपये, तनु अहिरवार ने 300 रुपये, आशिका ने 300 रुपये, हर्ष वानखेड़े ने 200 रुपए और सुनील ने 100 रुपये की राशि एवं प्रमाण पत्र पुरस्कार के रूप में प्राप्त किए।

यह थे सवाल
– स्वच्छ भारत रन को किसने झण्डी देकर रवाना किया
– शौच के बाद हाथ धोना क्यों जरूरी है
– प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा कहां से की-स्वच्छ भारत मिशन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ट्विटर हेशटेग कौन सा है
-एक स्कूल शौचालय की अनुमानित इकाई लागत कितनी है
-भारत में किस तारीख को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है
-स्वच्छ भारत अभियान का लोगो किसने डिजाइन किया था

ट्रेंडिंग वीडियो