scriptकलेक्टर से मिले इंजीनियर, पन्ना में भी चलेगी रेल | Collector met engineer, will also train in Panna | Patrika News

कलेक्टर से मिले इंजीनियर, पन्ना में भी चलेगी रेल

locationभोपालPublished: Dec 28, 2015 11:30:00 pm

Submitted by:

suresh mishra

पन्ना। जिले में रेल सुविधा लाने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसके तहत रेलवे के इंजीनियर पिछले दिनों कलेक्टर से मिले और पन्ना-सतना रेलखंड पर रेल के काम को प्राथमिकता से करने की बात कही।  कलेक्टर ने बताया, पिछले दिनों उनसे मिलने रेलवे के इंजीनियर आए हुए थे। उन्होंने पन्ना-सतना और पन्ना-खजुराहो रेल खंड […]


पन्ना। जिले में रेल सुविधा लाने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसके तहत रेलवे के इंजीनियर पिछले दिनों कलेक्टर से मिले और पन्ना-सतना रेलखंड पर रेल के काम को प्राथमिकता से करने की बात कही। कलेक्टर ने बताया, पिछले दिनों उनसे मिलने रेलवे के इंजीनियर आए हुए थे। उन्होंने पन्ना-सतना और पन्ना-खजुराहो रेल खंड में से सतना-पन्ना रेलखंड का काम पहले शुरू करने की बात कही। कलेक्टर ने बताया कि आगामी कुछ ही दिनों में इस संबंधी में उनसे स्वीकृति के लिए आवेदन आएगा। इसपर वे तुरंत भू-अधिग्रहण की स्वीकृति दे देंगे।

नहीं बंद होगी रुझ परियोजना

कलेक्टर ने कहा, पिछले दिनों सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव से रुझ परियोजना को लेकर सभी मुद्दों पर बात हुई है। परियोजना को लेकर जो तकनीकि समस्या आ रही थी उस पर भी बात हुई है। प्रयास हो रहा है कि परियोजना पर शीघ्र काम शुरू कर दिया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो