scriptविश्वविद्यालय में कॉलेज संविलियन की प्रक्रिया पूरी, शुरू होंगे 18 नए पाठ्यक्रम | College merger process completed in the university | Patrika News

विश्वविद्यालय में कॉलेज संविलियन की प्रक्रिया पूरी, शुरू होंगे 18 नए पाठ्यक्रम

locationभोपालPublished: Sep 28, 2021 12:09:02 am

यहां एमस चित्रकला, एमए संगीत, एमएससी कम्प्यूटर साइंस तथा एमएससी माइक्रोबायोलॉजी कक्षाएं शुरू होंगीं। इसी के साथ 14 रोजगारपरक डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ कराने का निर्णय लिया गया है। इसी सत्र से 20 अध्ययन शालाओं में शोधकार्य को गति मिलेगी।

,

विश्वविद्यालय में कॉलेज संविलियन की प्रक्रिया पूरी, शुरू होंगे 18 नए पाठ्यक्रम,विश्वविद्यालय में कॉलेज संविलियन की प्रक्रिया पूरी, शुरू होंगे 18 नए पाठ्यक्रम

भोपाल। कैबिनेट निर्णय के बाद शासकीय महाराजा स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सभी चल-अचल संपत्ति सहित महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में संविलियन हो गई। इसी के साथ कॉलेज भी विश्वविद्यालय में सम्मिलित हो गया। इस कार्यवाही को कुलसचिव डॉ. जेपी मिश्र, प्रचार्य डॉ. एलएल कोरी ने कुलपति प्रो. टीआर थापक, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सागर डॉ. जीएस रोहित, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एवं कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम यूसी मेहरा की उपस्थिति में पूरा किया गया।
कुलपति प्रो. टीआर थापक ने कहा इस निर्णय से विश्वविद्यालय के माध्यम से अनेक उपलब्धियां अर्जित होंगीं। आज ही चार विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। अब यहां एमस चित्रकला, एमए संगीत, एमएससी कम्प्यूटर साइंस तथा एमएससी माइक्रोबायोलॉजी कक्षाएं शुरू होंगीं। इसी के साथ 14 रोजगारपरक डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ कराने का निर्णय लिया गया है। इसी सत्र से 20 अध्ययन शालाओं में शोधकार्य को गति मिलेगी।
शासन के निर्देश के अनुसार सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों के वेतन भत्ते तथा सेवा शर्तें प्रदेश शासन के यथावत रहेंगे। विद्यार्थियों के संबंध में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के किसी हित पर आंच नहीं आएगी। अब वे विश्वविद्यालय यूटीडी के विद्यार्थी होंगे। किसी भी प्रकार की शुल्क वृद्धि नहीं होगी। प्लेसमेंट सेल के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। विश्वविद्यालय को आवंटित भूमि पर 40 करोड़ की लागत से शीघ्र भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य कराया जाएगा। निर्धन छात्र निधि के माध्यम से गरीब वर्ग के विद्यार्थियों की सहायता की जाएगी। कुलसचिव डॉ. मिश्र ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की सभी छात्रवृत्तियों तथा कल्याणकारी योजनाएं यथावत संचालित रहेंगीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो