scriptसीवेज का गंदा पानी भरा सड़कों पर, रहवासी परेशान | Colony | Patrika News
भोपाल

सीवेज का गंदा पानी भरा सड़कों पर, रहवासी परेशान

भोपाल मेमोरियल अस्पताल के पास वार्ड 73 की कॉलोनियों में सड़कों पर गंदा पानी भरा है

भोपालMar 11, 2021 / 01:05 am

Pradeep Kumar Sharma

सीवेज का गंदा पानी भरा सड़कों पर, रहवासी परेशान

सीवेज का गंदा पानी भरा सड़कों पर, रहवासी परेशान

भोपाल। भोपाल मेमोरियल अस्पताल के पास वार्ड 73 की कॉलोनियों में सड़कों पर गंदा पानी भरा है। चेम्बर चोक होने से गंदगी सड़कों पर आ रही है। रहवासियों का कहना है कि इससे निकलने में परेशानी हो रही है। ओर बदबू भी फैल रही है। मच्छर भी लगातार बढ़ रहे हैं, इससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। इस संबंध में नगर निगम से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर निगम टैक्स तो सभी लोगों से लेता है, लेकिन सेवाएं नहीं दे रहा है।
लोगों का आरोप है कि कई बार उन्होंने आपस में राशि एकत्र कर समस्या से निजात की कोशिश की, लेकिन मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो सकी। ऐसे में नगर निगम से उम्मीद थी कि कोई सुनवाई होगी, लेकिन अब तक इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रहवासियों ने बताया कि सड़क पर सीवेज का पानी फैला होने से बच्चे और बुजुर्ग कई बार चोटिल हो चुके हैं। गर्मी के दिनों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इससे पहले बारिश के दिनों में भी कई दिनों तक गंदे पानी का निस्तारण नहीं हो सका था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो