scriptVIDEO STORY: संभाग आयुक्त, निगमायुक्त ने बावडियों और कुआं का किया निरीक्षण, पुनरुद्धार किए जाने के दिए निर्देश | commissioner, corporation commissioner inspected steps and wells | Patrika News

VIDEO STORY: संभाग आयुक्त, निगमायुक्त ने बावडियों और कुआं का किया निरीक्षण, पुनरुद्धार किए जाने के दिए निर्देश

locationभोपालPublished: Jun 03, 2020 01:03:50 pm

Submitted by:

Amit Mishra

पानी की परेशानी दूर करेंगे

VIDEO STORY: संभाग आयुक्त, निगमायुक्त ने बावडियों और कुआं का किया निरीक्षण, पुनरुद्धार किए जाने के दिए निर्देश

VIDEO STORY: संभाग आयुक्त, निगमायुक्त ने बावडियों और कुआं का किया निरीक्षण, पुनरुद्धार किए जाने के दिए निर्देश

भोपाल। संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत, निगमायुक्त विजय दत्ता और नगर निगम अपर आयुक्त द्वारा आज खानूगांव मैरिज गार्डन के सामने निर्मित पाथवे, पुराना कुआं, नेवरी मंदिर स्थित बावड़ी, बड़ा बाग स्थित बावड़ी का निरीक्षण किया गया। शहर में स्थित सभी पुरानी बावडियों/कुआं एवं अन्य जल स्रोतों की साफ सफाई कर पुनरुद्धार किए जाने के निर्देश दिए गए जिससे जल अभाव की स्थिति में बावडियों/कुंआ के समीप के क्षेत्रों में घरेलू कार्य में उपयोगी जल की आपूर्ति की जा सके।


पानी की परेशानी दूर करेंगे
इस मौके पर संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत, निगमायुक्त विजय दत्ता ने कहा कि भोपाल समेत आसपास लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए हम भोपाल में स्थित बावडियों/कुंआ को पुनरुद्धार करेंगे और लोगों को पानी के संकट से बचाऐंगे।

गर्मी में गहरा जाता है जल संकट
भोपाल मेें गर्मियों के समय पानी का जल संकट और दिनों के अपेक्षा गहरा जाता है। लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। पानी की परेशानी दूर करने के लिए नगर निगम वडियों/कुंआ को पुनरुद्धार करने का फैसला लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो