scriptचुनाव आयोग पहुंची इस नगर निगम की शिकायत, बेहद खास है ये मामला! | complained against nagar nigam to Election commission | Patrika News

चुनाव आयोग पहुंची इस नगर निगम की शिकायत, बेहद खास है ये मामला!

locationभोपालPublished: Mar 19, 2019 06:31:25 am

आचार संहिता में ट्रांसफर- प्रभार का मामला

election 2019

चुनाव आयोग

भोपाल। नगर निगम में अपर आयुक्तों को दिए गए प्रभार समेत सात जोन अफसरों व चार इंजीनियरों के ट्रांसफर की शिकायत चुनाव आयोग पहुंची है।

शिकायतकर्ता मोहम्मद फराज ने चुनाव आयोग में बताया कि अपर आयुक्तों को आठ मार्च को प्रभार देने का पत्र जारी हुआ, लेकिन ये सामने 10 मार्च को आया।
इसी तरह सात जोन अफसरों के ट्रांसफर आदेश पर भी आठ मार्च की तारीख है, लेकिन ये 11 मार्च को सामने आए। उन्होंने संदेह जताया कि ये पुरानी तारीखों में किए गए, इसकी जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई की जाना चाहिए।
प्रभार छोडऩे वाले की दिक्कत बढ़ी…
नगर निगम प्रशासन द्वारा 8 मार्च की तारीख में सात जोन प्रभारियों के स्थानांतरण किए थे। इनमें से जोन 11 के मनोहर सक्सेना ने तत्काल रिलीविंग दे दी थी।
मामले में विवाद बढऩे पर निगमायुक्त ने मौखिक निर्देश देकर प्रभारियों को अपनी जगह ही काम करने का कहा गया। जोन 11 के सक्सेना ने प्रभार छोड़ दिया था और उनकी जगह शैलेंद्र पारे ने प्रभार ले लिया था तो मामला अटक गया।
पारे ने प्रभार छोडऩे से इंकार कर दिया। ऐसे में ट्रांसफर के बाद सिर्फ सक्सेना ही जोन से बाहर हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो