scriptcondetions of health and copying in mp | सेहत में सरकार पीछे, तो नकल में शिक्षक आगे | Patrika News

सेहत में सरकार पीछे, तो नकल में शिक्षक आगे

locationभोपालPublished: Mar 09, 2023 09:31:29 pm

- नकल कराने के मामले में 41 शिक्षकों पर कार्रवाई

govt_weakness.png

खरगोन/बैतूल। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही नकल के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। नकल कराने में वही लोग आगे भी आ रहे हैं, जिन पर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी थी। क्लास में अपनी जिम्मेदारी न निभाते हुए परीक्षा केद्र पर नकल कराने के मामले में अब तक 46 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें 41 शिक्षक हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.