scriptराहुल सिंह लोधी के इस्तीफे से भड़की कांग्रेस, दिग्विजय बोले- काली कमाई में एक और विधायक बिका | Congress angry over Rahul Lodhi's resignation targeted BJP and Shivraj | Patrika News

राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे से भड़की कांग्रेस, दिग्विजय बोले- काली कमाई में एक और विधायक बिका

locationभोपालPublished: Oct 25, 2020 04:34:25 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश में मचा सियासी घमासान, दिग्विजय-अरुण यादव समेत कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना..

iffect.png

भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनाव से ठीक पहले एक और कांग्रेस विधायक के इस्तीफे से सियासी गलियारों में भूचाल सा आ गया है। दमोह विधानसभा से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है और इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है। राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 88 से एक घटकर 87 हो गई है।

 

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%95%E0%A4%A4%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0_%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%93_%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%AA%E0%A4%BE_%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%93?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

काली कमाई में बिका एक और विधायक- दिग्विजय
राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राहुल सिंह लोधी के भाजपा में शामिल होने पर ट्वीट कर बीजेपी और सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा। दिग्विजय ने अपने ट्वीट में लिखा कि मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका। लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए ग़द्दार कांग्रेसी मामा भर देगा। मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने भाजपा को यहां तक पहुंचाया। जयंत मलैया जी कहां हैं?

 

https://twitter.com/MPArunYadav/status/1320256668064600066?ref_src=twsrc%5Etfw

अरुण यादव का ट्वीट- राजनैतिक बेशर्मी की इंतहा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी ट्वीट कर सीएम शिवराज और बीजेपी को आड़े हाथों लिया। अरुण यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि शिवराज जी अभी तो 28 में से 25 स्थानों पर आपको जनता के बीच जाने पर जिस विरोध का सामना करना पड़ रहा है,उस संकेत को भी नासमझ कर आप राजनैतिक बेशर्मी की इंतिहा कर रहे हैं ! नैतिक मूल्यों में गिरने से अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा न हो कि जनता BJP को जमीन में इतना गाड़ दे के निकल नहीं पाओगे।

 

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1320249273741578240?ref_src=twsrc%5Etfw

सौदेबाजी का खेल अभी भी जारी है- नरेन्द्र सलूजा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रदेश पर 25 उपचुनाव थोपने वाली भाजपा अभी भी बाज नहीं आ रही है, लोकतंत्र की हत्या का खेल, सौदेबाज़ी का खेल अभी भी जारी है। चुनाव में अपनी संभावित हार देखते हुए ख़रीद फ़रोख़्त का खेल फिर शुरू कर दिया है। जनता खुली आंखों से सब देख रही है, चुनाव में करारा जवाब देगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो