script

कांग्रेस ने किसान सम्मेलन को बताया नोटंकी, कहा किसानों के बीच जाएं सीएम

locationभोपालPublished: Feb 12, 2018 04:27:44 pm

भाजपा सरकार पर लगाए आरोप बोले 14 वर्षों में कुछ नहीं किया इस सरकार ने…

congress leader
भोपाल। भाजपा सरकार पर कांग्रेस की ओर से एक ओर वार किया गया है। जहां किसान सम्मेलन को कांग्रेस नेता द्वारा नोटंकी करार दिया गया। इसे दिखावा बताते हुए कांग्रेस मप्र अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री, नोटंकी के बजाय ओला पीड़ित किसानों के बीच जाएं,क्योंकि घड़ियाली आंसुओं से काम नहीं चलेगा।
यादव ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हुई बारिश-ओलावृष्टि के कारण किसानों की आर्थिक बर्बादी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से कहा है कि वे सरकारी खर्च पर कि जा रही इस नोटंकी बजाय पीड़ित किसानों के बीच जाएं।
अब शाब्दिक जुमलों से काम नहीं चलेगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 14 सालों से किसानों की आत्महत्या, पुलिस की गोलियों से मौतों और किसानों के साथ ठगी के अलावा सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। यही कारण है कि आज प्रदेश का अन्नदाता बर्बादी के कगार पर खड़ा है।
इससे पहले ये हुआ किसान सम्मेलन में…
यहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने 18 प्रतिशत से घटा के 0 प्रतिशत ब्याज पर पैसा दिया, वे बोले कि ओलावृष्टि में हम किसान के साथ, वहीं खाद को पहले ब्लैक में होने का जिक्र करते हुए कहा कि हम इसका भंडार रखेंगे।
बिजली सहित अन्य योजनाओं पर भी अपने संबोधन में बात रखी। कांग्रेस पर कई प्रश्न उठाए, और लगातार उनके समय पर व्यवस्था को लेकर चुटकी भी ली। अब गांव गांव में सिंचाई के लिए पैसा खर्च किया जाएगा।
सीएम के उद्बोधन में भी रहीं खास बातें…
– भावंतर में जरूरी नहीं माल बेंचे।
– 650 करोड़ से ज्यादा की प्याज खरीदी होगी।
– किसानों को बुलाने पर कांग्रेस के पेट में दर्द होता है।

– आपदा से किसानों को घबराने की जरूरत नहीं, हम साथ हैं।
– खेती के साथ कुछ और काम धंधे में भी आना पड़ेगा।
– 1200 करोड़ की योजना से भिंड मुरैना के बीहड़ समतल किए जाएंगे।

– राहत राशि के साथ ही फसल बीमा का भी लाभ दिया जाएगा।

वहीं कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कृषि उपज के दाम गिरे हमने किसानों को लाभ दिलाने के लिए भावंतर योजना शुरू की। सरसों,मसूर व चना को भी भावंतर योजना में शामिल किया है। हमने 6 ट्रेक्टर कंपनियों से करार किया है, जो लोगों को ट्रेनिंग देंगे।
शिवराज ने ये दी किसानों को सलाह…
— दाम नहीं मिलने पर किसान करें फसल का भंडार…
— भंडारण का इंतजाम किसान के पास नहीं होने पर सरकार देगी भंडारण सुविधा…

— वेयर हाउस में भंडारण की राशि सरकार देगी…
— सीएम ने कहा नयी भंडारण योजना शुरू करेंगे
— दो करोड़ का लोन कृषक उद्यमी योजना के तहत किसानों के बच्चों को… 15‰ की सब्सिडी भी सरकार देगी… 7 साल तक 5 फीसदी ब्याज सरकार चुकायेगी…
— भवान्तर भुगतान योजना जारी रखी जायेगी…
— सहकारी बैंक के लोन अदालत करने की तारीख 28 मार्च से बढ़कर 30 अप्रेल करने का ऐलान
— मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना। डिफाल्टर किसान को फिर मिलेगा कर्ज।
— 26 सौ करोड़ से ज्यादा सरकार को भरना पड़ेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो