सीधी कांड में कांग्रेस ने विधानसभा में किया हंगामा, गृहमंत्री बोले शिवपुरी पर बात क्यों नहीं करते
भोपालPublished: Jul 11, 2023 08:55:08 pm
विधानसभा में आदिवासी अत्याचार और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आई
भोपाल। सुबह रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और मिर्च की माला पहनकर विधानसभा परिसर में पहुंचीं। उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। लगातार दाम बढ़ने से आम आमदी का घर चलाना मुश्किल हो गया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि सीधी में आदिवासी वर्ग के व्यक्ति के साथ जो घटना हुई है, उसने सिर शर्म से झुका दिया है। घटना से साबित होता है कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं। शिवराज सिंह पूरी तरह से तानाशाह मुख्यमंत्री बन गए हैं। जब-जब उन पर बात आती है, हो-हल्ला कराकर प्रजातंत्र का गला घोंटते हैं। सदन स्थगित कर दिया जाता है।