कांग्रेस ने क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को बांटा पेट्रोल
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत का विरोध

भोपाल. पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मनोज शुक्ला ने नरेला विधानसभा की रतन कॉलोनी में प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया जिसके विजेताओं को पांच लीटर पेट्रोल पुरस्कार के रूप में दिया गया। प्रीमियर लीग में नरेला विधानसभा क्षेत्र की सभी क्रिकेट टीमों ने पिछले 20 दिनों में अपना प्रदर्शन किया। प्रतिदिन चार मैच खेले गए। रविवार को फाइनल मैच में सनराइजर इलेवन ने सगीर इलेवन टीम को हराया। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 51000, उपविजेता टीम को 31000 एवं नीरज अहिरवार को मैन ऑफ द सीरीज के तौर पर 11000 पुरस्कार प्रदान किया गया। शुक्ला ने पुरस्कार वितरण के दौरान कहा कि देश के युवाओं को ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराने के लिए खेल प्रतियोगिताओं में शामिल कर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं ने खेल के दौरान इस बात को समझा कि देश में पेट्रोल एवं डीजल के दाम केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वसूले जा रहे बेतहाशा टैक्स की वजह से बढ़ रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज