भोपाल

कांग्रेस ने किया मिशन 24 का आगाज

 
हर विधानसभा की कुंडली की किताब तैयार
हर विधानसभा में एक पूर्व मंत्री के साथ 4 विधायक अटैच
 

भोपालJun 20, 2020 / 02:53 pm

Arun Tiwari

कांग्रेस ने किया मिशन 24 का आगाज

भोपाल : कांग्रेस ने प्रदेश में होने वाले 24 विधासभा उपचुनाव का आगाज कर दिया है। हर विधानसभा में एक पूर्व मंत्री और चार विधायकों की ड्यूटी लगाई है। प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक की मंजूरी के बाद विधानसभा की इस टीम को फील्ड पर उतार दिया गया है। अब ये टीम उपचुनाव तक अपने-अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र में ही काम करेगी। कांगे्रस संगठन ने हर विधानसभा की बूथवार कुंडली तैयार की है। सभी 24 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी पूर्व मंत्रियों को एक-एक बुकलेट दी गई है जिसका नाम मिशन-24 है। इस किताब में संबंधित विधानसभा क्षेत्र की पूरी कुंडली तैयार की गई है। संगठन ने सर्वे कर इस किताब को तैयार किया है। सभी पूर्व मंत्रियों ने अपनी टीम के साथ संबंधित विधानसभा में कांग्रेस की जीत की तैयारी शुरु कर दी है। इस पूरी रणनीति को मुकुल वासनिक के साथ बैठक शुक्रवार को अंतिम रुप दे दिया गया।

मिशन – 24 बुकलेट में जीत की रणनीति :
विधानसभा प्रभारियों को कांग्रेस ने जो किताब बांटी है उसमें जीत की रणनीति दी गई है। इस किताब में विधानसभा क्षेत्र के जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण दिए गए हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव के परिणामों का बूथवार विश£ेषण भी किया गया है। किन बूथ पर कांग्रेस को बढ़त मिली और किन बूथ पर कांग्रेस को मेहनत करनी है ये भी उस किताब में दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत के कारणों का भी विस्तार से विवरण दिया गया है। इस किताब में ये भी बताया गया है कि बूथ से लेकर विधानसभा तक किस तरह से काम किया जाना है। जौरा विधानसभा के प्रभारी पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव कहते हैं कि इस किताब में वे तमाम बातें हैं जो एक विधानसभा में जीत के लिए जरुरी हैं। इस रणनीति के आधार पर ही वे काम करेंगे। ये उपचुनाव ग्वालियर की जनता के सम्मान की लड़ाई है।

बिकाउ वर्सेस टिकाउ :
सांची विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सुखदेव पांसे कहते हैं कि ये लड़ाई बिकाउ वर्सेस टिकाउ की है। ये जनता के साथ धोखा और जनता के विश्वास के बीच मुकाबला है। उपचुनाव में मुख्य मुद्दा यही रहने वाला है कि किस तरह 22 विधायकों ने पद और पैसे की लालच में जनता और पार्टी के साथ धोखा किया है। पांसे ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 15 महीने में क्या काम किए हैं ये भी जनता के सामने हैं। कर्ज माफी, सस्ती बिजली से लेकर गौशाला और नौजवानों को रोजगार का पूरा खाका सरकार ने खींचा था। इस किताब में जनता के बीच रखने के लिए इन तमाम बातों का जिक्र भी है।

किसको किस विधानसभा का प्रभार :
– मेहगांव – डॉ गोविंद सिंह
– सांची – सुखदेव पांसे
– हाट पिपल्या – सज्जन सिंह वर्मा
– सांवेर – जीतू पटवारी
– सुरखी – हर्ष यादव, लखन घनघोरिया
– डबरा – विजयलक्ष्मी साधौ
– सुवासरा – प्रियव्रत सिंह
– आगर – जयवद्र्धन सिंह
– सुमावली – ब्रजेंद्र सिंह राठौर
– जौरा – लाखन सिंह यादव
– मुंगावली – सचिन यादव
– ग्वालियर – पीसी शर्मा, तरुण भानोत
– बामोरी – हुकुम सिंह कराड़ा
– दिमनी – रवि जोशी
– बदनावर – बाला बच्चन
– भांडेर – कमलेश्वर पटेल

Home / Bhopal / कांग्रेस ने किया मिशन 24 का आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.