भोपाल

कांग्रेस विधायक ने खोला मोर्चा, सदन की कार्यवाही का किया बहिष्कार

कम नहीं हो रहीं सरकार की मुश्किलें –

भोपालJan 18, 2020 / 07:30 am

दीपेश अवस्थी

भोपाल। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नलाल गोयल ने शुक्रवार सदन तो पहुंचे और संसदीय कार्यमंत्री को पत्र सौंपकर वापस आ गए। पत्रिका से चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने सदन से बहिगर्मन किया है। तर्क दिया कि वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए यह बहिगर्मन है।

उन्होंने कहा कि वचन पत्र में वादा किया गया कि भूमिहीन गरीबों को पट्टा दिया जाएगा लेकिन उनकी विधानसभा क्षेत्र के 120 गरीब परिवारों को पट्टा दिए जाने के बजाय उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया गया। अफसरशाही मनमर्जी से काम कर रही है। इस मामले में सीएम सहित मंत्री से भी चर्चा लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसलिए अब शनिवार को विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे।

कम नहीं हो रहीं सरकार की मुश्किले –

सत्ता में आने के बाद से सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सत्तारूढ़ दल कांगे्रस के विधायकों के रुख ने विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका दिया है। कांग्रेस विधायक मुन्नलाल गोयल ने पत्र लिखा। इसके पहले कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग और लक्ष्मण सिंह के सुर भी मुखर हो चुके हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.