script

व्यापमं घोटाले पर कांग्रेस पहुंची कोर्ट, उमा भारती ने कहा- मेरा नाम कैसे जोड़ा, मुझे भी जानना है सच

locationभोपालPublished: Sep 23, 2018 02:00:17 am

Submitted by:

Pushpam Kumar

राजधानी की अदालत में दिग्विजय सिंह के बयान दर्ज, सरकार ने कहा- कांग्रेस हो गई है कुंठाग्रस्त

vyapam scam

vyapam scam

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त व्यापमं घोटाला एक बार फिर मुद्दा बनकर सामने आ रहा है। कांग्रेस की ओर से यहां राजनीतिक मामलों के लिए गठित अदालत में दायर इस्तगासे पर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान दर्ज हुए। उनके साथ कमलनाथ भी अदालत पहुंचे। इस्तगासे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, तत्कालीन आईजी विपिन माहेश्वरी सहित कई पुलिस अधिकारी आरोपी बनाए गए हैं। न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में सुनवाई के दौरान कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा भी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा, हम व्यापमं घोटाले का सच जनता के सामने ला रहे हैं। सीएम और पुलिस अधिकारियों ने इस घोटाले के सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने जो फाइल जब्त की थी, उसमें से सीएम का नाम हटा दिया, लेकिन उमा भारती का नहीं हटाया। इस्तगासे में पक्षकार बनाई गईं केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा, मैं खुद भी यह जानने के लिए बेचैन हूं कि मार्च 2014 में मेरा नाम व्यापमं के साथ कैसे जुड़ा। उधर, सरकार की तरफ से बचाव में आए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, दिग्विजय चुनावी स्टंट बनाने के लिए कोर्ट-कोर्ट खेल रहे हैं। कांग्रेस कुंठाग्रस्त है।

हुजूर, सिर्फ आप पर ही भरोसा : दिग्विजय
अदालत में दिग्विजय के बयान के पहले करीब आधे घंटे जिरह हुईं। जज ने कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा से कुछ सवाल पूछे। इस पर कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में हुए निर्णय का हवाला देकर कहा, दिग्विजय की गवाही इस स्टेज पर हो सकती है। वकीलों की दलीलों से संतुष्ट होने के बाद ही दिग्विजय के बयान दर्ज किए गए। वकील अजय गुप्ता ने दिग्विजय के बयान कराए। जज से दिग्विजय ने कहा, हुजूर, मैंने एसटीएफ , एसआईटी और सीबीआई को शिकायत की है। अब सिर्फ आप पर ही भरोसा हैÓ। उनके बयान करीब 2 घंटे तक चले। वे पूरे समय अदालत के कठघरे में खड़े रहे।

सरकार ही घोटाले की जड़: सिब्बल
कां ग्रेस नेता कपिल सिब्बल, विवेक तन्खा और कमलनाथ की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हो पाए। सिब्बल ने कहा कि हम ई-टेंडरिंग मामले में भी कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ही प्रदेश में हुए इस व्यापमं घोटाले की जड़ हैं। पहले एसटीएफ और फिर एसआईटी ने उन्हें बचाया। अब सीबीआई बचा रही है।

केंद्रीय मंत्री उमा ने किए ट्वीट, व्यापमं की जड़ें कहां तक हैं, यह रहस्य खुलना जरूरी
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने व्यापमं घोटाले में नाम लिए जाने पर सात ट्वीट किए। उमा ने कहा, मुझे जानकारी हुई कि दिग्विजय सिंह नए तरीके से जांच करवाने का प्रयास कर रहे हैं। मैं भी यह जानने के लिए बेचैन हूं कि मार्च 2014 में मेरा नाम व्यापमं से कैसे जुड़ा। जो भी असलियत खोलेगा, वो मुझे बड़ी राहत देगा। मुझे खुशी होगी कि व्यापमं की जड़ें कहां तक थी, यह रहस्य खुल जाए। दिसंबर 2013 को मैंने ही सबसे पहले इसे घिनौना बताते हुए सीबीआई जांच का आग्रह किया था।

नरोत्तम मिश्रा बोले, दिग्विजय सियासी अखाड़े के आदतन अपराधी
सरकार की पैरवी करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय ङ्क्षसह को सियासी अखाड़े का आदतन अपराधी बताया है। मिश्रा ने मीडिया से कहा, दिग्विजय चुनावी स्टंट बनाने के लिए कोर्ट-कोर्ट खेल रहे हैं। कुंठाग्रस्त है और इसीलिए कांग्रेस इसे चुनाव के वक्त उठा रही है, जिस पर हर जगह से जांच हो चुकी है। मंत्री ने कहा, संतोष शर्मा नामक एक व्यक्ति ने कांग्रेस के खिलाफ एक याचिका दायर की है, जिसमें कांग्रेस द्वारा अदालत का वक्त जाया करने और गलत तथ्य पेश कर गुमराह करने के आरोप हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो