नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कामयाबी के लिए कांग्रेस व्यापक फीडबैक लेने के बाद ही जिम्मेदारी तय करेगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर पंचायत राज संस्था की 20 मई को बुलाई गई बैठक में इस संबंध में व्यापक विचारविमर्श किया जाएगा. संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डीपी धाकड़ बताते हैं कि बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलेवार चर्चा होगी। इस बैठक में जिला और जनपद पंचायत सदस्य के लिए पार्टी के प्रत्याशी के चयन का आधार भी तय किया जाएगा।
पंचायत राज संस्था की बैठक में प्रदेश कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही पार्टी के सभी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों और जनपद पंचायत अध्यक्षों को भी बैठक में बुलाया गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत टिकट चिह्नित करने के फार्मूले पर बात की जाएगी. इसके साथ ही चुनावों में प्रत्याशियों के चयन में स्थानीय स्तर पर सहमति बनाने और प्रदेश स्तर से प्रभारी बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे को पदभार ग्रहण कराया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इस कार्यक्रम के दौरान चौकसे ने कार्यकर्ताओं को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि नारेबाजी से कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि नारेबाजी से ज्यादा कालेज की इकाई पर ध्यान दो। यदि कालेज की इकाई मजबूत हो गई तो 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हर हाल में बन सकती है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआइ कांग्रेस का सबसे बड़ा आधार है। इसे मजबूत करने की जरूरत है। चौकसे ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगार बढ़ती जा रही है लेकिन प्रदेश सरकार के पास कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है।