विधानसभा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार, भाजपा के गिरीश गौतम होंगे अगले स्पीकर
सीनियर लीडर डॉ गोविंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है। मध्यप्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होगा। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। एमपी कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ गोविंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने विधानसभा सचिवालय को संदेश भेजा है कि कांग्रेस विधानसभा के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कमलनाथ शामिल नहीं हुए थे।
हमने निर्णय लिया है कि हम विधानसभा अध्यक्ष पद की संवैधानिक गरिमा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन में पूर्ण सहयोग करते हुए निर्विरोध ढंग से विधानसभा अध्यक्ष पद का निर्वाचन करवाने में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 21, 2021
बैठक खत्म
भोपाल में विधानसभा में सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। सर्वदलीय बैठक में कमलनाथ के शामिल नहीं होने पर डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ हमारे राष्ट्रीय नेता हैं। एमपी के साथ देश का काम भी उन्हें देखना है। इंदौर में उनका पहले से कार्यक्रम तय था। इसलिए इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
वरिष्ठ विधायक श्री गिरीश गौतम जी को मप्र विधानसभा का अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 21, 2021
हमें पूरा विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन, ज्ञान और अनुभव से सदन की गरिमा बढ़ेगी।
गिरीश गौतम हैं भाजपा के उम्मीदवार
शिवराज कैबिनेट में रीवा जिले को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के बाद अब रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा सीट से विधायक गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया जा रहा है। 17 साल बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद विंध्य के पास होगा। इससे पहले दिग्विजय सिंह जब मध्यप्रदेश के सीएम के तब श्रीनिवास तिवारी विधानसभा अध्यक्ष बने थे। गिरीश गौतम ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। विधानसभा में संख्या के लिहाज से भाजपा के पास बहुमत है जिस कारण गिरीश गौतम का स्पीकर बनना तय है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज