एएसपी की मां ने बोला, बघेल के बहुत फोन आते हैं...
थाने और पुलिस मुख्यालय भेजी गई शिकायत में आरक्षक ज्ञान प्रकाश बघेल ने बताया कि एक जुलाई की रात 8.30 बजे सुषमा अग्रवाल की मां ने कहा कि बघेल के बहुत फोन आते हैंं, ये सुनते ही सुषमा अग्रवाल गाली गलौज करने लगीं और चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। आरक्षक ने विनती भी की थी कि अब वह मोबाइल नहीं लाएगा। शोर सुनकर सुषमा के पति अभय अग्रवाल और बेटा बाहर आए और बीच-बचाव किया। शिकायत में आरक्षक ने एएसपी के खिलाफ कार्रवाई का निवेदन किया है।
वर्जन
रीवा में आरक्षक से एएसएपी के खिलाफ मारपीट की शिकायत का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच एएसपी शशांक गर्ग को सौंपी गई है।
संजय कुमार झा, एडीजी (रेडियो)