यहां से भी ले सकते हैं नकल
सरकार ने यह काम भोपाल ई-गवर्नेंस लिमिटेड को दिया है। आइटी सेंटर और लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए जन सेवा केन्द्र और एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटरों को सेवा प्रदाता के लिए अधिकृत किया है। लोगों को 181 पर फोन कर बताना होगा कि उन्हें फलां खसरा नम्बर की कॉपी चाहिए या बी-1 की नकल चाहिए। ऑनलाइन भुगतान के संबंध में दस्तावेज की जानकारी भी देनी होगी। नक्शे की भी नकल उपलब्ध कराई जाएगी। सारी जानकारी देने के बाद किसान को मोबाइल पर जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम जाने के लिए इस रूट करें इस्तेमाल, टूट गया है अंग्रेजों के जमाने का पुल
हार्ड कॉपी निकलवाने किसानों को एमपी ऑनलाइन या जनसेवा केंद्र जाना होगा। हालांकि सॉफ्ट कॉपी भी वे दिखाकर अपना काम कर सकेंगे। बताया जाता है कि जिला और संभाग स्तर पर राजस्व से जुड़ी जानकारियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए जिले के आइटी अधिकारियों को अधिकृत किया है, जो एमपी ऑनलाइन और जनसेवा केन्द्रों को एक हफ्ते के अंदर ये रिकॉर्ड इन सेंटर्स को उपलब्ध कराने का काम करेंगे।