अनिवार्य नहीे है बूस्टर डोज अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 की बूस्टर डोज लेना अनिवार्य नहीं है यह लोगों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह वैक्सीन की तीसरी डोज लेना चाहते हैं कि नहीं। मालूम हो कि इससे पहले सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज की अनुमति दी थी।कोविन पोर्टल पर मिलेगी जानकारी
राज्य टीकाकरण अधिकारी डाॅ संतोष शुक्ला ने बताया कि बूस्टर डोज सिर्फ निजी सेंटरों पर ही लगेंगे। हालांकि इसकी मॉनीटरिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। सेंटरों की जानकारी कोविन प्लेटफार्म पर अपलोड होगी । इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन के साथ ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी होगी। ऑफलाइन वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन दूसरे डोज में जो वैक्सीन दी गई वही प्रिकॉशन डोज में दी जायेगी अर्थात जिसने कोविशील्ड ली थी उसे कोवीशील्ड और जिसने कोवैक्सीन ली उसे कोवैक्सीन ही मिलेगी। शहर में अब तक 22 लाख 23 हजार लोगों को 45 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है।
आंकड़े उम्र - डोज12 से 14 - 42524 15 से 17 - 264605 18 से 44 - 2881669 45 से 59 - 887089 60 से ऊपर - 490449