scriptकोरोना संकट: 46 लाख लाभार्थियों के लिए सरकार ने ट्रांसफर किया 562 करोड़ का फंड | Corona crisis: Chief Minister transfers Rs 562 crore | Patrika News

कोरोना संकट: 46 लाख लाभार्थियों के लिए सरकार ने ट्रांसफर किया 562 करोड़ का फंड

locationभोपालPublished: Apr 08, 2020 09:08:31 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

दो माह की रु. 562 करोड़ की पेंशन राशि सिंगल क्लिक से डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई है।

कोरोना संकट: मुख्यमंत्री ने ट्रासफर किए 562 करोड़ रुपए, 26 लाख पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

कोरोना संकट: मुख्यमंत्री ने ट्रासफर किए 562 करोड़ रुपए, 26 लाख पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

भोपाल. कोरोना संक्रमण के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय से विभिन्न पेंशन योजनाओं की दो माह की 562 करोड़ रुपए की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। इससे 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स लाभान्वित हुए।
किस मद के लिए कितना पैसा
मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर कुल राशि 562 करोड़ से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 15 लाख 69 हजार 627, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 5 लाख 36 हजार 412 , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 99 हजार 924, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 57 हजार 790, मानसिक बहु-निशक्तजनों को आर्थिक सहायता योजना के 75 हजार 514 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 23 लाख 46 हजार 906 पेंशनर्स लाभान्वित हुए हैं।
कोरोना संकट: मुख्यमंत्री ने ट्रासफर किए 562 करोड़ रुपए, 26 लाख पेंशनर्स को मिलेगा लाभ
क्या कहा सीएम ने
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कोरोना वायरस संकट के चलते प्रदेश के आमजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इस हेतु 46.86 लाख हितग्राहियों के बैंक खातों में विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत दो माह की रु. 562 करोड़ की पेंशन राशि सिंगल क्लिक से डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की रु. 15.69 लाख, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की रु. 5.36 लाख, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना की रु. 99.9 हज़ार, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना की रु. 57.7 हज़ार, मानसिक बहुनिःशक्तजनों को आर्थिक सहायता की रु. 75.5 हज़ार तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रु. 23.46 लाख की राशि शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो