एमपी में कोरोना विस्फोट: नवंबर में पहली बार 1798 मामले, 24 घंटे में 13 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के 8 जिलों में कोरोना संक्रमण के कारण नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में इंदौर एक बार फिर से आ गया है। कोरोना वायरस ने बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 1798 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 93 हजार 44 हो गई है।
इंदौर में अब भी कोरोना बेकाबू
आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 546 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37661 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 732 लोग जान गंवा चुके हैं। इंदौर में 34104 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 2825 एक्टिव केस हैं।
प्रदेश में दूसरे पायदान पर भोपाल
राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दौरान 301 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29352 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 505 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 26636 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 2211 एक्टिव केसेज हैं।
ग्वालियर में भी केस बढ़े
पॉजीटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा आ गया है। हर दिन 95 मरीजों से ज्यादा संक्रमित निकल रहे हैं। पिछले छह दिन में 657 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना के चलते अब संक्रमण तेजी से फैलते ही हर दिन संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा वह लोग शामिल हैं जो कहीं न कहीं पहले से संक्रमित के संपर्क में आते ही जा रहे है। इससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है। पन्द्रह दिन पहले जहां एक्टिव केस 400 के आसपास थे। वहीं अब एक्टिव केस भी बढ़कर 823 तक पहुंच गए हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है।
प्रदेश के अन्य जिले जहां अब भी बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या
जबलपुर में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 13742 हो चुकी है। जबकि, 218 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है। शहर में अब तक 12805 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक शहर में 719 केसेज एक्टिव हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज