प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का प्रभाव दिखने लगा है। पिछले एक हफ्ते के अंदर डेढ़ सौ से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। 26 अप्रैल को प्रदेश में 70 एक्टिव केस थे, लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 190 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव मार्च में काफी कम हो गया था। एक्सटव केसों की संख्या 41-42 पर आ गई थी, लेकिन 17 अप्रैल के बाद से फिर से बढऩा शुरू हो गई है।
हालांकि केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी कोई बहुत ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन प्रति दिन 13 से 18 केस रोज बढ़ रहे हैं। कुछ इसी तरह की स्थितियां कोरोना के पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान भी बनी थीं। संक्रमित बढऩे का प्रभाव मुम्बई, दिल्ली, गुजरात से सटे हुए जिलों से शुरू हुआ था, लेकिन सरकार ने तमाम बंदिशें लगाकर संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पा लिया था, लेकिन अब फिर से इसकी बढऩे की शुरूआत हो रही है। वर्तमान में 19 जिलों में कोरोना संक्रमित हैं।
बंदिशें हटने से बढ़ा खतरा तमाम बंदिशें हटने से संक्रमण बढऩे का खतरा और बढ़ गया है। शादी, सामारोह, त्यौहार, बाजार में न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सामाजिक दूरियों बना रहे हैं। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकाल का पालन भी बंद कर दिया है। वर्तमान में 190 संक्रमित प्रदेश में हैं, जिनमें 90 फीसदी संक्रमित घरों में रहकर इलाज ले रहे हैं। इनके स्वस्थ होने का समय सीमा कम होकर एक हफ्ते पर आ गई है। हालांकि कोरोना के डेली सैंपलों की संख्या वर्तमान में सात से आठ हजार के आस पास है।
तारीख ----------नए केस -----एक्टिव केस
दो मई ----------23---------190
एक मई -------31----------171 30 अप्रैल------46------------150 29-------------34-----------118 28--------------29-----------95 27--------------15-----------83 26-------------13------------75 25-------------4-------------70
दो मई ----------23---------190
एक मई -------31----------171 30 अप्रैल------46------------150 29-------------34-----------118 28--------------29-----------95 27--------------15-----------83 26-------------13------------75 25-------------4-------------70