कोरोना संक्रमण: बढ़ते मामलों के बीच आज रात 8 बजे जनता को संबोधित करेंगे सीएम
सीएम प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रात 8 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर सकते हैं। इसके साथ ही सीएम प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं। बीते एक हफ्ते से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक भी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। अब सीएम आज रात 8 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान प्रदेशवासियों को राज्य में कोरोना की स्थिति की जानकारी के साथ सरकार जो ऐहतियाती कदम उठा रही है या उठाएगी उसके बारे में बताएंगे। इंदौर और भोपाल में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। मंगलवार को इंदौर में 137 और भोपाल में 70 कोरोना मरीज मिले थे। भोपाल और इंदौर में राजनीतिक, सामाजिक, सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी लग चुकी है।
इंदौर में लगातार दूसरे साल गेर नहीं निकलेगी तो पचमढ़ी में भी मेले का आयोजन नहीं होगा। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से संक्रमण फैलने का खतरा है इसलिए सरकरा ने पहले ही वहां अलर्ट जारी कर दिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज