हर दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं लगता है कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे रही है, यही कारण है कि हर दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं, आंकड़ों की मानें तो 1.49 प्रतिशत की रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. आपको बतादें कि कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद लंबे समय तक कोरोना के एक भी केस नहीं आए, लेकिन पिछले दिनों से हर दिन दो दर्जन से अधिक केस सामने आ रहे हैं, पिछले 24 घंटों पर भी नजर डाले तो एक दिन में ही 79 नए केस आए हैं, संक्रमण की दर 1.49 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें : जमकर बरसेगा पंचायतों में धन, 112 में निर्विरोध चुनाव, 75 में महिला व 37 में चुने गए पुरुष सरपंच कोरोना से बचने इन बातों का रखें ध्यान कोरोना से दूरी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप हमेशा संक्रमित लोगों से दूरी बनाए रखें, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाएं तो मास्क लगाकर ही जाएं, अगर कोई छींकता या खांसता है तो उससे दूरी बनाए रखें, बुखार, सिरदर्द या खांसी होने पर उसका उपचार कराएं। अगर आपने वैक्सीन के डोज नहीं लगवाए हैं, तो वैक्सीन जरूर लगवा लें।