script

24 घंटे में 2039 को हुआ कोरोना, इंदौर-भोपाल-ग्वालियर में सबसे अधिक केस

locationभोपालPublished: Jan 10, 2022 10:41:04 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

लोगों को सतर्क रहने की बहुत जरूरत है, कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने जहां पिछले 24 घंटे में 2 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है, वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 6 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है।

24 घंटे में 2039 को हुआ कोरोना, इंदौर-भोपाल-ग्वालियर में सबसे अधिक केस

24 घंटे में 2039 को हुआ कोरोना, इंदौर-भोपाल-ग्वालियर में सबसे अधिक केस

भोपाल. एमपी में कोरोना के केस लगातार बढऩे के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ता नजर आ रहा है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की बहुत जरूरत है, कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने जहां पिछले 24 घंटे में 2 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है, वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 6 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है।

24 घंटे में इन जिलों में भी हुए संक्रमित
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमित लोगों के आकड़े चिंताजनक हैं, इंदौर में 621, भोपाल 484, ग्वालियर 280, जबलपुर में 152, उज्जैन में 63, विदिशा 35, सागर 53, रतलाम 48, दमोह 7, शहडोल 20, दतिया 12, खंडवा 31, मुरैना 21, धार 12, बैतूल 22, बुरहानपुर 13, छिंदवाड़ा 14, खरगौन 20, रीवा 6, शिवपुरी 9, नरसिंहपुर 8, सिवनी 13, उमरिया 9, गुना 2, सतना 17, श्योपुर 2, होशंगाबाद 2, नीमच 14, मंदसौर 7, अनुपपुर 10, सीहोर 8, अलीराजपुर 02, अशोकनगर 5, बालाघाट 5, छतरपुर 19, देवास 2, कटनी 2, निवाड़ी 6, टीकमगढ़ 30 और सिंगरोली, हरदा, रायसेन में एक एक नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन आंकड़ों को देखकर साफ नजर आ रहा है कि एमपी में शायद ही कोई ऐसा जिला बचा हो, जहां संक्रमण नहीं पहुंचा हो, इसलिए अब सतर्क रहना बहुत जरूरी है। वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 2039 नए लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है।

6842 हुए एक्टिव केस
एमपी में पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या 6842 हो गई है। वहीं करीब 24297958 लोगों के सैंपल अभी तक लिए जा चुके हैं, इनमें से 801326 लोग संक्रमित निकले हैं, जिसमें से करीब 783947 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 234 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना से बचने बूस्टर डोज आज से शुरू, जानें किसको और कैसे लगेगी वैक्सीन

10537 पहुंचा मौत का आंकड़ा
कोरोना से मौत का आंकड़ा लंबे समय से 10529 था, जो बढ़कर 10537 हो गया है, यानी अब तक करीब 10537 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले कुछ ही दिनों में कोरोना से करीब 8 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें इंदौर, भोपाल और जबलपुर के लोग शामिल हैं, हालांकि जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें कोरोना के साथ अन्य कई बीमारियां भी थी। पिछले 24 घंटे में भी कोरोना से एमपी में एक की मौत हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो