भोपालPublished: Jan 11, 2022 09:12:41 am
deepak deewan
कोरोना की दूसरी लहर में भी सामान्य बेड, ऑक्सीजन बेड से लेकर रेमेडेसिवर इंजेक्शन तक की भारी किल्लत थी
भोपाल. राजधानी में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, यही नहीं पॉजीटिविटी रेट भी बढकऱ 10 से ज्यादा हो गया. सरकार ने भी तीसरी लहर की आशंका जताई थी और इससे निपटने के लिए दूसरी लहर से ही पुख्ता तैयारियों के दावे किए जा रहे थे पर हकीकत कुछ और ही है. शहर में हॉस्पिटल बेड, आइसीयू और डॉक्टर बढऩे की बजाए कम हो गए हैं. सार्थक पोर्टल पर स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पताल में मौजूद संसाधनों ने ये पोल खोली है.