scriptपिछले सात दिन में 34 नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, बन रहे हॉटस्पॉट | Corona reached 34 new areas in last seven days, hotspots are being bu | Patrika News

पिछले सात दिन में 34 नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, बन रहे हॉटस्पॉट

locationभोपालPublished: Jul 08, 2020 09:40:02 pm

-लगातार बढ़ रहे मरीजों से रेड हो रहे नए क्षेत्र, पुराने कई यलो क्षेत्र फिर से बन गए रेड, प्रशासन ने अभी तक 7 लाख लोगों का किया सर्वे

पिछले सात दिन में 34 नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, बन रहे हॉटस्पॉट

पिछले सात दिन में 34 नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, बन रहे हॉटस्पॉट

भोपाल. राजधानी में पिछले सात दिनों में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में 34 से ज्यादा नए क्षेत्रों में कंटेनमेंट बने हैं, बाकी पुराने क्षेत्र में मरीज सामने आ रहे हैं। मूवमेंट, सोशल डिस्टेंस और मास्क के नियमों का पालन न करने से कोरोना अपनी रफ्तार पर है और जिम्मेदार पहले की तरह कंटेनमेंट एरिया में सख्ती नहीं कर रहे। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में और हालात खराब हो सकते हैं। कहने को प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर किल कोरोना और गैस राहत वार्डों में स्क्रीनिंग अभियान चला रहा है। ऐसे में पुराने क्षेत्र तो कवर हो रहे हैं, लेकिन नए हॉटस्पॉट उनके लिए चुनौती और जनता के लिए समस्या बनते जा रहे हैं। एक तरफ से संक्रमण समेट रहे हैं तो दूसरी तरफ फैल रहा है।

पिछले सात दिन में नए बने कंटेनमेंट क्षेत्रों में प्रभु नगर, कलचुरी भवन, हैप्पी आशियाना ईदगाह हिल्स, एकता नगर, छत्रसाल नगर, पुरानी बस्ती लाम्बाखेड़ा, साजिदा नगर करबला, नया बसेरा कोटरा, सच्चिदानंद नगर, भवानी धाम-फेस वन, अध्योध्या, खुशीपुरा, माली कॉलोनी, श्री राधापुरम कॉलोनी होशंगाबाद रोड, गणेश नगर, रायसेन रोड, बैरसिया रोड, कोलार आदि कई नए क्षेत्र पिछले सात दिनों में नए क्षेत्रों में कंटेनमेंट बने हैं।

किल कोरोना अभियान में अब तक 7 लाख का सर्वे
किल कोरोना अभियान के तहत गैस पीडि़त क्षेत्र में बनी कॉलोनियों व अन्य क्षेत्रों में करीब 38 हजार परिवार के एक लाख 84 हजार 458 लोगों का सर्वे किया गया। वहीं 1557 लोगों के लक्षणों के आधार पर सैंपल लिए गए। इस दौरान 1872 मरीज सांस संबंधी बीमारियों से पीडि़त पाए गए। प्रशासन का दावा है कि अभी तक 52 बस्तियों को मिलाकर कुल 7 लाख लोगों का सर्वे किया जा चुका है। जिसमें करीब पांच हजार के आस-पास सिदिग्ध थे। उसमें से 105 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सार्थक एप में दर्ज की जाएगी जानकारी

सर्वे के दौरान संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के मरीजों को भी चिन्हांकित कर जानकारी सार्थक एप में दर्ज की जा रही है। अब इस डाटा को मप्र के किसी भी जिले में लॉगइन पासवर्ड की मदद से देख सकते हैं।

किल कोरोना अभियान
– 1 जुलाई से 15 तक चलेगा अभियान

– 6 दिन हो चुके सर्वे को
– 38031 परिवारों का सर्वे अब तक

– सात लाख लोगों का सर्वे हो चुका

वर्जन

किल कोरोना अभियान के तहत अभी तक सात लाख लोगों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। करीब पांच हजार संदिग्ध मिले हैं इसमें से 105 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, आगे सर्वे जारी है।
उमराव मरावी, एडीएम, हेडक्वार्टर प्रभारी कोरोना कंट्रोल रूम

ट्रेंडिंग वीडियो