scriptइंदौर इन वजहों से बना कोरोना का हॉट स्पॉट, एम्स भोपाल की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा | coronavirus in indore update | Patrika News

इंदौर इन वजहों से बना कोरोना का हॉट स्पॉट, एम्स भोपाल की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

locationभोपालPublished: Apr 13, 2020 01:51:40 am

Submitted by:

govind agnihotri

आठ मार्च के आसपास शुरू हो गया था संक्रमण

Corona / होम क्वारेंटाइन किए गए लोग खुले में घूमते पकड़े गए तो होगी कानूनी कार्रवाई

File Image

भोपाल. प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरेाना का सबसे ज्यादा कहर इंदौर में हुआ है, यहां अब तक 250 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। यही नहीं 32 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इंदौर में कोरोना के इस कहर का सबसे बड़ा कारण संदिग्धों की पहचान में देरी है। इसके अलावा कमजोर सूचना तंत्र भी इसका जिम्मेदार है। यह खुलासा एम्स भोपाल की सेंट्रल रेपिड रिस्पांस टीम की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक मौत का कारण जल्द पता ना चल पाने के कारण उपचार की सही दिशा का पता नहीं चल पाया।

आठ मार्च को शुरू हो गया था संक्रमण
रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में कोरोना का संक्रमण 8 से 10 मार्च को शुरू हो गया था। दरअसल विशेषज्ञों के मुताबिक इंदौर में पहले मरीज की पुष्टि 24 मार्च को हुई। इस सभी को लक्षण 15 मार्च के आसपास शुरू हुए थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि संक्रमण की शुरुआत 8 मार्च के आसपास हुई होगी।

टीम ने इन प्रयासों को सराहा
– कन्फर्म केसों को एपीसेंटर माना गया और 2 अप्रैल तक 23 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट एरिया चिन्हित किया गया।
– यहां सैंपल कलेक्शन के लिए डॉक्टर्स के साथ डेंटल डॉक्टर्स और दूसरे विभागों के कर्मचारियों को लगाया गया।
– क्वारंटाइन करने के लिए मैरिज हॉल, कॉलेज जैसे बड़े सेंटर तैयार किए गए।

ये दिए सुझाव
-लोगों को जागरूक कर प्रारंभिक लक्षणों वाले मरीजों को तत्काल डॉक्टरी एडवाइज मुहैया कराई जाए।
– संक्रमित व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित कर संक्रमण को रोका जाए।
– मरीजो के लक्षणों और पहले की बीमारियों को चिन्हित कर इलाज की व्यवस्था की जाए ताकि मौतों को रोका जा सके
– संदिग्धों सैंपल लेने और रिपोर्ट देने में होने वाली देरी को कम किया जाए।
-सेम्पल टेस्टिंग में देरी को कम करने के लिए प्रयास किए जाएं ताकि ज्यादा पेंडेंसी न रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो