भोपाल

क्या हवा में फैल सकता है कोरोना वायरस ? WHO ने बताई सच्चाई

coronavirus update in india: कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन एक बार फिर आया आगे

भोपालApr 04, 2020 / 06:04 pm

Tanvi

भोपाल/ कोरोना वायरस को लेकर देशभर में खौफ का माहौल बना हुआ है और मध्यप्रदेश में भी लगातार कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस स्थिति में सोशल मीडिया पर भी कई तरह की भ्रांतियां भी फैलाई जा रही है। जिसमें से एक यह भी फैलाया जा रहा है कि कोरोना वायरस हवा से भी फैलता है। लेकिन इस बात को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे अर्ध सत्य बताया है।

 

पढ़ें ये खबर- दूध, ब्रेड या सब्जी के साथ कहीं आपके घर तो नहीं आ रहा संक्रमण, इन बातों पर दें ध्यान

दरअसल, देशभर में कोरोना वायरस को लेकर यह अफलाह उड़ रही थी की कोरोना वायरस मरीज के श्वसन बूंदों से भी फैल सकता है और यह वायरस हवा से भी फैल सकता है। जिसे लेकर शुक्रवार को WHO ने बयान देते हुए इस बात को आधा सच बताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है की कोविड-19 बीमारी का कारण बनने वाला वायरस मुख्य रूप से ‘श्वसन’ की छोटी बूंदों और निकट संपर्कों’ के माध्यम से फैलता है। यह वायरस हवा में ज्यादा देर तक जीवित नहीं रहता है।

 

पढ़ें ये खबर- Coronavirus Prevention: कोरोना से बचाए रखेगा ये योग, घर में कर लें सिर्फ पांच मिनट

कोरोना वायरस को लेकर WHO का कहना है कि यह वासर अलग-अलग प्रकार की सुक्ष्म बूंदों के माध्यम से सबसे ज्यादा फैलता है। जैसे छींकनें पर (ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन) होता है और अगर कोई व्यक्ति छींक रहा है और उसके संपर्क में कोई व्यक्ति आता है जो कि उससे एक मीटर के अंदर है। इसलिए जिसे खांसी, सर्दी हो उससे एक मीटर की दूरी रखें। WHO ने ये भी बताया की जो भी संक्रमित कण (ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन) सूक्ष्‍म बूंदों के जरिए फैलते हैं उनका आकार आमतौर पर 5-10 माइक्रॉन होता है।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति के आसपास के वातावरण में सतहों या वस्तुओं को छूने से भी यह संक्रमण फैल सकता है और संगठन ने यह भी बताया कि हवा में फैलने वाला संक्रमण ‘ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन’ से अलग है, क्योंकि यह सूक्ष्म बूंदों के भीतर जीवाणुओं की मौजूदगी को दिखाता है और ये जीवाणु आम तौर पर व्यास में पांच माइक्रॉन से कम के छोटे कण के रूप में होते हैं।

Home / Bhopal / क्या हवा में फैल सकता है कोरोना वायरस ? WHO ने बताई सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.