scriptकोरोना का असर : बड़े पैमाने पर गईं नौकरियां, बेरोजगारी हुई 31 फीसदी | Coronavirus: jobs lost in a big way due to lockdown | Patrika News

कोरोना का असर : बड़े पैमाने पर गईं नौकरियां, बेरोजगारी हुई 31 फीसदी

locationभोपालPublished: Apr 08, 2020 02:10:31 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– अर्थव्यवस्था पर पड़ रही मार….- बेरोजगारी 43 महीने की ऊंचाई पर पहुंची….

photo6082579148007647634.jpg

job

भोपाल। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा दिए गए आदेश के बाद पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन जारी है। पूरे भारत समेत मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर के चलते हालात खराब हो रहे हैं। 14 अप्रैल के बाद से बंद पड़ा कामकाज से भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कहर साबित हो रहा है।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद अब तक देश में बेरोजगारी बढ़कर 23 फीसदी, जबकि शहरों में बेरोजगारी 31 फीसदी पहुंच गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। वहीं मार्च में पूरे महीने की बात की जाए तो बेरोजगारी दर पिछले 43 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई।

phpthumb_generated_thumbnail.jpeg

रोजगार की हालत हो रही खराब

सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में देश में रोजगार की हालत काफी खराब होनी शुरू हुई और महीने के अंत में स्थिति काफी बिगड़ गई। सीएमआईई एक निजी थिंक टैंक है। CMIE के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल, 2020 के पहले सप्ताह में भी रोजगार की हालत काफी दयनीय रही। 14 अप्रैल के बाद होने वाले लॉकडाउन के कारण कुल बेरोजगारी की दर बढ़कर 23.4 फीसदी तक पहुंच गई, जबकि शहरी बेरोजगारी की दर बढ़कर 30.9 फीसदी तक पहुंची।

capture-814.jpg

तेजी से बढ़ी बेरोजगारी दर

आकड़े बताते है कि कोरोना के भारत में पांव रखते ही बेरोजगारी की दर बढ़ने लगी है। मार्च में पूरे महीने की बात की जाए तो बेरोजगारी दर 8.7 फीसदी रही। यह पिछले 43 महीने की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। मार्च के अंतिम सप्ताह में बेरोजगारी दर बढ़कर 23.8 फीसदी तक पहुंच गई।

 

gettyimages_172752359_1559309055_618x347.jpeg

इसके पहले अगस्त 2016 में बेरोजगारी की दर 9.59 फीसदी थी। खैर अभी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसको रोकने के लिए सरकारें पूरी तरह से लगी हुई हैं। देखना ये होगा कि कोरोना को हराने के बाद अर्थव्यवस्था को ऊपर लाने में कितना समय लगता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो