script

15 जिलों के 46 हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने के आदेश, प्रशासन करेगा दूध-दवाई की सप्लाई

locationभोपालPublished: Apr 10, 2020 07:15:30 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

कोरोना संक्रमण मध्यप्रदेश के 18 जिलों तक पहुंच गया है।

15 जिलों के 46 हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने के आदेश, प्रशासन करेगा दूध-दवाई की सप्लाई

15 जिलों के 46 हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने के आदेश, प्रशासन करेगा दूध-दवाई की सप्लाई

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोराना संक्रमण मध्यप्रदेश के 18 जिलों में पहुंच गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना से ज्यादा प्रभावित 15 जिलों के 46 हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पहले ही कोरोना वायरस से प्रभावित राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन को पूरी तरह से सील किया जा चुका है। सील करने के बाद कोरोना हॉटस्पॉट में आवश्यक वस्तुओं, दवाओं दूध आदि की सप्लाई जिला प्रशासन के माध्यम से कराई जाएगी।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
15 जिलों के 46 क्षेत्र हॉटस्पॉट
मध्यप्रदेश के 15 जिलों के कुल 46 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। जबलपुर 8, ग्वालियर 6, खरगोन 5, बड़वानी 5, छिंदवाड़ा 5, देवास 4, होशंगाबाद 3, विदिशा 2, खंडवा 2, मुरैना, शिवपुरी, बैतूल, श्योपुर, रायसेन और धार की 1-1 जगह को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण मध्यप्रदेश के 18 जिलों तक पहुंच गया है।
सीएम ने कहा- सप्लाई चैन प्रभावित ना हो
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 15 जिलों के हॉट-स्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह सील किया जाए। कोरोना से प्रभावित भोपाल, इंदौर और उज्जैन को पहले ही पूरा सील किया जा चुका है। हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं, दवाओं दूध आदि की सप्लाई जिला प्रशासन के माध्यम से की जाएगी। इन क्षेत्रों में आना-जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी सप्लाई चैन प्रभावित न हो।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
टेस्टिंग क्षमता हुई 1050
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि हमारी कोरोनावायरस क्षमता 250 प्रतिदिन हो गई है। टेस्टिंग किड्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। पीपीई कीटस भी पर्याप्त संख्या में प्राप्त हो रही हैं। प्रदेश में कोरोना मरीज़ों के ठीक होने रफ्तार भी बढ़ रही है। इंदौर में आज 16 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए। एक दिवस पहले वहां 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो