scriptMP के 50 जिलों में पहुंचा कोरोना, संक्रमितों की संख्या 6859, अब तक 300 लोगों की गई जान | coronavirus update madhya pradesh 50 district affected | Patrika News

MP के 50 जिलों में पहुंचा कोरोना, संक्रमितों की संख्या 6859, अब तक 300 लोगों की गई जान

locationभोपालPublished: May 26, 2020 12:14:53 am

Submitted by:

Devendra Kashyap

प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 6,859 तक पहुंच गया

coronaupdates.png
भोपाल. मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 194 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 6,859 तक पहुंच गया। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से दस और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 300 पहुंच गया है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन, इंदौर एवं मंदसौर में दोक-दो और उज्जैन, ग्वालियर एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
कोरोना वायरस से सबसे अधिक 116 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 54, भोपाल में 48, बुरहानपुर में 13, खंडवा में 11, जबलपुर में नौ, खरगोन, मंदसौर एवं देवास में आठ-आठ, होशंगाबाद, धार, सागर, नीमच एवं रायसेन में तीन-तीनए, ग्वालियर में दो और छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, झाबुआ, शाजापुर, उमरिया एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नये मामले आये हैं। जबकि भोपाल में 30, उज्जैन में 22, मुरैना में 12, सागर एवं ग्वालियर में नौ-नौ, खंडवा में आठ, बुरहानपुर एवं डिंडोरी में सात-सात नये मरीज मिले हैं।
इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,064 हो गई है, जबकि भोपाल में 1271, उज्जैन में 575, जबलपुर में 212, खरगोन में 118, धार में 111, ग्वालियर 107, रायसेन में 68, खंडवा में 230, बुरहानपुर में 278, मंदसौर में 88, देवास में 83, होशंगाबाद में 37, नीमच में 90, बड़वानी में 40, मुरैना में 83, भिण्ड में 49, सागर में 77, रतलाम में 31, रीवा में 28 एवं डिंडोरी में 16 हो गई है।
प्रदेश के कुल 52 में से 50 जिलों के लोग अब तक कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में 2,988 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 3,571 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,38,584 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो