scriptबदल सकता है शॉपिंग करने का तरीका, ग्राहकों को डालना होंगी ये आदतें ! | Could change the way to your shopping | Patrika News

बदल सकता है शॉपिंग करने का तरीका, ग्राहकों को डालना होंगी ये आदतें !

locationभोपालPublished: May 05, 2020 01:02:00 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

संक्रमण न फैले इसलिए बदल सकता है तरीका…

photo6163373723432888745.jpg

shopping

भोपाल। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से लड़ रही है। इस वायरस के चलते बीचे डेढ़ महीनों में सभी को अपने जीवन में कई सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कोरोना वायरस कब जाएगा इसका तो किसी को नहीं पता है लेकिन हां कोरोना वायरस के चलते आने वाले समय में लोगों को कई बड़े बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं। शायद अब पहले जैसा कुछ न रहे या ये कह सकते हैं कि पहले जैसा होने में काफी समय लग सकता है। आने वाले समय में शॉपिंग को लेकर भी कई तरीके के बदलाव हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है। जानिए कैसे बदल सकता है शॉपिंग का तरीका…..

online shopping on diwali 2019 festival

– हो सकता है कि आने वाले समय में आपको शॉपिंग करने जाने के लिए पहले अपॉइंटमेंट लेना पड़े।

– किसी भी शोरूम में प्रवेश करने से पहले आपको अपने हाथों को सैनेटाइज करना होगा।

– शोरुम के अंदर ग्राहक बिना मास्क के नहीं जा पाएंगे।

– शरीर का कोई हिस्सा खुला न रहें। यानी पूरे शरीर को कवर करें।

diwali 2019 shopping on pushya nakshatra in jodhpur

– लॉकडाउन में कंपनियों ने अपनी प्लानिंग भी शुरू कर दी है, ताकि ग्राहकों को यह भरोसा दिलाया जा सके कि उनकी शॉपिंग पूरी तरह सुरक्षित है।

– आने वाले समय में दुकानों, स्टोर्स और शोरूम्स में आपको भीड़ जमा नहीं करनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजिन का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। शायद अब आपको कपड़े खरीदने के लिए भी लाइन में लगना पड़े।

ये भी हो सकता है….

– शोरुम के कर्मचारियों को अपनी गाड़ी से शोरूम पर लाना और ले जाना। यदि कर्मचारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आएंगे-जाएंगे तो उनमें संक्रमण का खतरा हो सकता है।

– कपड़ों के शो रूम में एक ट्रायल के बाद कपड़ों को कुछ दिन के लिए अलग रखा जाएगा, ताकि संक्रमण न फैले।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो