script18 अगस्त से शुरू होगी तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में कांउसलिंग | Counseling in technical and professional courses start from August 18 | Patrika News

18 अगस्त से शुरू होगी तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में कांउसलिंग

locationभोपालPublished: Aug 14, 2020 04:06:01 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

अपलोड किये गए दस्तावेजों से मिलान कर ऑनलाइन सत्यापन किया जायेगा।

18 अगस्त से शुरू होगी तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में कांउसलिंग

18 अगस्त से शुरू होगी तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में कांउसलिंग

भोपाल. मध्यप्रदेश स्थित शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त, स्ववित्तीय एवं निजी संस्थानों में तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश सत्र 2020-21 के लिए 18 अगस्त से काउंसलिंग प्रारंभ होगी। कोरोना महामारी के दृष्टिगत अभ्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन ऑनलाइन ही किया जायेगा। अभ्यार्थियों को सहायता केन्द्र उपस्थित नहीं होना पड़ेगा, पंजीयन के समय दी गई जानकारी को अपलोड किये गए दस्तावेजों से मिलान कर ऑनलाइन सत्यापन किया जायेगा।
प्रवेश सत्र 2020-21 में स्वीकृत पाठ्यक्रम 5 वर्ष एम.बी.ए./एम.सी.ए.,फार्म.डी, एकलव्य/ अम्बेडकर योजना अन्तर्गत डिप्लोमा, नॉन पी.पी.टी. डिप्लोमा, बी.डी. फार्मेसी, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट तथा बी.ई./बी.टेक.(अंशकालिक) पाठ्यक्रमों की कांउसलिंग 18 अगस्त 2020 से प्रारंभ होगी।
सितम्बर माह में एनआरआई (बी.ई./बी.टेक/बी.आर्क) पाठ्यक्रमों की काउसलिंग 5 सितम्बर 2020, बीई/बीटेक (पूर्णकालिक) की 10 सितम्बर, एमबीए (पूर्णकालिक/अशंकालिक) तथा एमसीए की 15 सितम्बर, बी आर्क, एम फार्मसी, एमई/एमटेक (पूर्णकालिक/अंशकालिक) की 16 सितम्बर, इंजीनियरिंग डिप्लोमा (प्रवेश परीक्षा आधारित) 17 सितम्बर, लेटरल एंट्री (बीई/बी फार्मेसी) 21 सितम्बर तथा एम आर्क की काउसलिंग 1 अक्टूबर 2020 को संभावित है।
ऑनलाइन कांउसलिंग से संबंधित सभी जानकारी काउसंलिंग प्रक्रिया, सहायता केन्द्रों की सूची, पाठ्यक्रमवार संस्थाओं की सूची, समय-सारणी आदि वेबसाइट https://dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो