scriptCounters made to change 2000 notes, but people are not reaching | 2000 Note Ban: 100-200 का सामान लेकर लोग दे रहे 2000 का नोट, अब हो रही खुल्ले पैसे की दिक्कत | Patrika News

2000 Note Ban: 100-200 का सामान लेकर लोग दे रहे 2000 का नोट, अब हो रही खुल्ले पैसे की दिक्कत

locationभोपालPublished: May 25, 2023 01:48:36 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा बड़े नोट लेकर बाजार में आ रही हैं....

file70bnmfvznfdkhdz2ely-1551042758-1562680972.jpg
2000 note

भोपाल। यदि आपके पास 2000 के नोट हैं और इनको बाजार में चलाने में परेशानी आ रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बैंकों में आसानी से 20,000 रुपए तक नोट जमा हो रहे हैं। बैंकों ने अपनी शाखाओं में ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग से काउंटर लगा दिए हैं। हालांकि बैंकर्स का कहना है कि लोग किसी अनजान भय के कारण बैंकों में नोट बदलने या जमा करने से परहेज कर रहे हैं। उधर, कुछ बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी मार्केट से बड़े नोट उठाने से अपने सेल्समैनों को मना कर दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.