script2 नवंबर को खुलेगा ईवीएम में कैद उम्मीद्वारों का भविष्य – जोबट में सबसे कम मतदान | Counting by-elections will be held on November 2 | Patrika News

2 नवंबर को खुलेगा ईवीएम में कैद उम्मीद्वारों का भविष्य – जोबट में सबसे कम मतदान

locationभोपालPublished: Oct 31, 2021 09:29:40 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

भाजपा टीकमगढ़ विधायक और नेता पर रोक के बाद भी घूमते नजर आने के कारण आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है।

13.jpeg
भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनाव के तहत हुए मतदान की गणना 2 नवंबर को होगी। शनिवार को एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें सबसे अधिक मतदान पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान जोबट विधानसभा सीट पर हुआ है। इसी बीच कहीं मतदान का बहिष्कार तो कहीं छुुटपुट विवाद के मामले भी सामने आए और नेताओं पर मामले भी दर्ज हुए।
यह रही मतदान की स्थिति
लोकसभा
खंडवा 63.88%
विधानसभा
पृथ्वीपुर 78.14%
रैगांव 69.01%
जोबट 53.30%

इस बार कम हुआ मतदान
आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले बार हुए मतदान से इस बार मतदान काफी कम हुआ है, वर्ष 2019 में जहां खंडवा लोकसभा सीट के लिए करीब 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ था, वह इस बार 63.88 पर आकर थम गया, इसी प्रकार पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर इस बार 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2019 में यहां भी 79.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। रैगांव में इस बार 69.01 प्रतिशत मतदान हुआ है, वर्ष 2019 में यहां 74.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। जोबट विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है। यहां महज 53.30 प्रतिशत ही मतदान हुआ, हालांकि पिछली बार भी यहां मतदान 50.74 प्रतिशत ही हुआ था।
भाजपा विधायक पर केस दर्ज
पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी और नेता गनेशी नायक पर रोक के बाद भी घूमते नजर आने के कारण आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। इसी के साथ नेपानगर स्थित एक पॉलिंग बूथ के बाहर एक हजार रुपए लिखी गैस की टंकी के मामले पर भाजपा और कांग्रेसियों के बीच जमकर विवाद हुआ था, जिसे बाद में शांत कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो