scriptCouple insists on divorce, son does not want 28 year old marriage to break | तलाक लेने की जिद में कपल, बेटा नहीं चाहता 28 साल पुरानी शादी टूटे, कारण सुनकर चौंक जाएंगे | Patrika News

तलाक लेने की जिद में कपल, बेटा नहीं चाहता 28 साल पुरानी शादी टूटे, कारण सुनकर चौंक जाएंगे

locationभोपालPublished: Oct 08, 2023 12:46:43 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

भोपाल। शादी, विवाद, तलाक...ऐसे कई मामले कुटुम्ब न्यायालय में आते हैं। लेकिन अब हालात बदलने लगे हैं। बड़े हो रहे बच्चे परिवार जोड़ रहे हैं। वे नहीं चाहते कि उच्च शिक्षा और कॅरियर की उड़ान भरने के दौरान माता-पिता अलग हों। इससे उनके हौसले टूट जाएंगे। ऐसे में बच्चे काउंसलर का पता निकालकर उन पर केस वापस करने का दबाव बना रहे हैं। समाज में हो रहे सकारात्मक बदलाव को बताती पत्रिका की ये रिपोर्ट....।

gettyimages-1340712498-170667a.jpg
divorce

इसलिए बच्चे नहीं चाहते तलाक हो

● 50-55 की उम्र में एक-दूसरे में कम रुचि होने लगती है, लेकिन 60 की उम्र में उन्हें एक-दूसरे की जरूरत होगी।

● बड़े हो रहे बच्चे नहीं चाहते कि माता या पिता अलग रहें।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.