भोपालPublished: Oct 08, 2023 12:46:43 pm
Ashtha Awasthi
भोपाल। शादी, विवाद, तलाक...ऐसे कई मामले कुटुम्ब न्यायालय में आते हैं। लेकिन अब हालात बदलने लगे हैं। बड़े हो रहे बच्चे परिवार जोड़ रहे हैं। वे नहीं चाहते कि उच्च शिक्षा और कॅरियर की उड़ान भरने के दौरान माता-पिता अलग हों। इससे उनके हौसले टूट जाएंगे। ऐसे में बच्चे काउंसलर का पता निकालकर उन पर केस वापस करने का दबाव बना रहे हैं। समाज में हो रहे सकारात्मक बदलाव को बताती पत्रिका की ये रिपोर्ट....।
इसलिए बच्चे नहीं चाहते तलाक हो
● 50-55 की उम्र में एक-दूसरे में कम रुचि होने लगती है, लेकिन 60 की उम्र में उन्हें एक-दूसरे की जरूरत होगी।
● बड़े हो रहे बच्चे नहीं चाहते कि माता या पिता अलग रहें।