script10 दिन में तैयार हुआ 24 रैक वाला कोविड 19 आइसोलेशन कोच, नहाने से लेकर मेडिकल सामग्री की सुविधा, देखें वीडियो | covid 19 isolation coach with 24 racks ready in 10 days | Patrika News

10 दिन में तैयार हुआ 24 रैक वाला कोविड 19 आइसोलेशन कोच, नहाने से लेकर मेडिकल सामग्री की सुविधा, देखें वीडियो

locationभोपालPublished: Apr 25, 2020 12:13:25 pm

Submitted by:

Amit Mishra

भोपाल कोचिंग डिपो में रेलकर्मियों ने दिन—रात मेहनत कर तैयार किए हैं यह आइसोलेशन वॉर्ड

ralway.jpg

covid 19 isolation coach news india

भोपाल। कोरोना से लड़ने व बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेल मण्डलों व कारखानों को उपलब्ध कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने के लिए लक्ष्य दिया गया था। भोपाल रेल मंडल को 24 कोच तैयार करने का लक्ष्य दिया गया था जिसे भोपाल कोचिंग डिपो के कोरोना योद्धाओं (कोरोना फाइटर्स) ने निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया है। डीआरएम उदय बोरवणकर के निर्देशन, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी इंजीनियर (समन्वय) अजय श्रीवास्तव के संयोजन में भोपाल यांत्रिकी डिपो के कर्मचारियों ने विषम परिस्थितियों में कार्य कर इन कोच को आसोलेशन वॉर्ड में तब्दील किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो