
Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा-2 द रूल'(Pushpa-2 The Rule) का क्रेज मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में देखने को मिल रहा है। लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस आज से सिनेमाघरों में फायर पुष्पा का धमाकेदार अंदाज और एक्शन देख पाएंगे। राजधानी भोपाल के सभी सिनेमाघरों में पुष्पा-2 के टिकेट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। आज के सारे शो हाउसफुल है।
भोपाल में आज सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर सिनेमा लवर्स की जबरदस्त भीड़ है। पुष्पा-2(Pushpa-2 The Rule) को देखने के लिए पहले से ही लोगों ने अपने टिकेट बुक करा लिए थे। भोपाल में टिकट की प्राइज 150 से लेकर 1600 तक है। बता दें कि, रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन(Allu Arjun pushpa 2) की पुष्पा-2 ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। लोगों का मानना है कि कमाई के मामले में पुष्पा 2 दंगल और RRR जैसी सुपरहिट फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।
बुधवार को हैदराबाद के एक सिनेमाघर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म स्क्रीनिंग के इवेंट में साउथ स्टार अल्लू अर्जुन भी पहुंचे। इस दौरान अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए सिनेमाघर के बाहर लाखों की तादाद में फैंस पहुंच गए। देखते ही देखते फैंस की ये भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ के हालत बन गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। साथ ही उसके 9 साल के बेटे को गंभीर चोट आई है।
Published on:
05 Dec 2024 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
