scriptआदर्श विद्या मंदिर ने ट्रॉफी पर किया कब्जा | Patrika News

आदर्श विद्या मंदिर ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

locationभोपालPublished: Dec 09, 2019 01:25:18 am

एसपीजी अंडर-18 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में डीपीएस नीलबड़ को 89 रनों से हराया

आदर्श विद्या मंदिर ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

आदर्श विद्या मंदिर ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

भोपाल. स्पोट्र्स प्रमोटर ग्रुप द्वारा आयोजित प्रथम एसपीजी अंडर-18 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला जीतकर आदर्श विद्या मंदिर ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर हुए फाइनल मैच में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। राहुल पटेल ने 97 गेंदो में शानदार 91 रनों की पारी खेली, जबकि सितांशु ने 99 गेंदों में 70, रोहन थोराट ने 44 गेंदों में 23, उत्कर्ष ने 12 गेंदों 25 एवं अविरल झा ने 12 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। डीपीएस नीलबड़ के लक्ष्य ने 10 ओवर में 37 रन दे कर 2, अरहम अकिल ने 10 ओवर में 46 रन देकर 2, ध्रुवराज ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 एवं अथर्व बिल्लौरे ने 5 ओवर में 53 रन दे कर 1 विकेट निकाले।
राहुल पटेल मैन ऑफ द मैच
जवाबी बल्लेबाजी में डीपीएस नीलबड़ 48.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी, जिसमें अरहम अकिल ने सर्वाधिक 89 गेंदों में 77, यासीम ने 50 गेंदों में 30 रन एवं ध्रुवराज ने 40 गेंदों 27 रनों का योगदान दिया। आदर्श विद्या मंदिर के अमन चौबे ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3, रोहन थौराट ने 8.5 ओवर में 30 रन देकर 3, चिरंजीत वालिया ने 10 ओवर में 48 रन देकर 1 एवं भूपेंद्र ने 10 ओवर में 40 देकर 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच शानदार बल्लेबाजी करने वाले आर्दश विद्या मंदिर स्कूल के राहुल पटेल रहे। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, विशिष्ट अतिथि ऑल सेंट ग्रुप की डायरेक्टर केसर बिया, स्पोर्ट प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन अरूणेश्वर सिंह देव ने विजेता आर्दश विद्या मंदिर एवं उप विजेता डीपीएस नीलबड़ की टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
विशेष पुरस्कार
मैन ऑफ द सीरीज – अरहम अकील
बेस्ट बॉलर – अविरल झा
बेस्ट बेस्टमैन – प्रारब्ध मिश्रा
बेस्ट विकेट कीपर – युवराज तोमर
बेस्ट फिल्डर – ऋतिक
मैन ऑफ द फाइनल – राहुल पटेल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो