भोपाल

थाने से 500 मीटर दूर 7.33 लाख लूट ले गए

इंदौर के व्यापारी के साथ वारदात

भोपालJan 30, 2019 / 01:42 am

Ram kailash napit

robbery

भोपाल. शहर में पुलिस की सुस्त पड़ी गश्त से लुटेरे बेखौफ हो गए हैं। मंगलवार रात 40 मिनट के अंतराल में बाइक सवार लुटेरों ने अलग-अलग इलाकों में लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैला दी। पहली घटना, रात साढ़े दस बजे एमपी नगर जोन-2 में डॉक्टर के रिसेप्शनिस्ट पर चाकू से हमला कर लुटेरे रुपयों से भरा सूटकेस लेकर फरार हो गए। इसके बाद रात सवा 11 बजे शाहजहांनाबाद थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर इंदौर के व्यापारी का 7.33 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लुटेरे शाहजहांनाद थाने के सामने से होकर भागे, लेकिन पुलिस को नहीं दिखे। जबकि व्यापारी लुटेरों का पीछा करते हुए डेढ़ किलोमीटर दूर तक गया। दोनों घटनाओं के आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं।

शाहजहांनाबाद पुलिस के मुताबिक, 52-लोकनायक नगर एरोड्रम रोड इंदौर निवासी कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव (62) किराना व्यापार कमिशन एजेंट हैं। भोपाल के व्यापारियों को इंदौर के व्यापारियों से किराना दिलाते हैं। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे इंदौर से भोपाल आए। इसके बाद हनुमानगंज समेत अन्य क्षेत्र के 20-25 व्यापारियों से 7 लाख 33 हजार 120 रुपए का कलेक्शन किया। जिसे काले रंग के बैग में तीन चेक, हिसाब किताब की डायरी के साथ रख लिया। रात करीब ग्यारह बजे वह एक व्यापारी के कर्मचारी लालू उर्फ शंकर राजानी के साथ उसकी स्कूटर पर बैठकर होटल शिखा पैलेस के पास से इंदौर जाने के लिए बस स्टैण्ड हलालपुरा के लिए रवाना हुए। सवा ग्यारह बजे के करीब भोपाल टॉकीज से थोड़ा आगे कब्रिस्तान के सामने गौरी कारपेट के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उनके बाएं हाथ पर टंगा बैग छीनकर शाहजहांनाबाद थाने की तरफ भाग निकले। व्यापारी ने बदमाशों का मिलेट्री गेट तक पीछा किया, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा।
33 सेकंड बाद लालू की बाइक रिटर्न आई
लुटेरे कई सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। वह व्यापारी की स्कूटर के आगे-पीछे चल रहे हैं। पुलिस को मिले फुटेज में व्यापारी को स्कूटर से लेकर जा रहा लालू अचानक स्कूटर रिटर्न मोड़ देता है। 33 सेकंड बाद वह फिर उसी कैमरे में नजर आता है। इसी के बाद पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे बैग छीनकर फरार हो जाते हैं। पुलिस लालू की भूमिका को संदेहस्पद मान रही है। हालांकि लालू इससे इंकार कर रहा है।
 

स्कूटर से किया पीछा, लेकिन शोर नहीं मचाया
पुलिस का कहना कि पीडि़त व्यापारी और लालू व उसके दो-तीन साथियों ने अहाता में बैठकर शराब पी। इस वजह से व्यापारी को नादरा बस स्टैंड से मिलने वाली बस छूट गई। लालू का कहना कि लूट के बाद उसने स्कूटर से बाइक सवार लुटेरों का पीछा किया। दोनों के वाहन के बीच 25-30 फीट का फर्क था। लालू व व्यापारी ने कहीं शोर नहीं मचाया।
 

पुराने ड्राइवरों ने ही कराई लूट, डॉक्टर के स्टाफ ने पीछा कर एक को दबोचा, पुलिस के हवाले किया
एमपी नगर इलाके में विनस स्कैन सेट के सामने डॉक्टर राजेश मेहरा के रिसेप्शनिस्ट शेषमणी पाठक पर नकाबपोश तीनों लुटेरों ने चाकू से हमला कर एक लाख रुपए से भरा सूटकेस लेकर फरार हो गए। पाठक लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गए। इसी बीच डॉक्टर के स्टाफ ने पीछा कर एक लुटेरे को दबोच पुलिस के हवाले किया। राम मंदिर के पास कमला नगर निवासी शेषमणी पाठक (61) वीनस स्कैन सेंटर में रिसेप्शनिस्ट हैं। मंगलवार रात साढ़े दस बजे डॉक्टर राजेश मेहरा का पैसों से भरा सूटकेस लेकर उनकी कार में रखने के लिए स्कैन सेंटर से बाहर निकले। कार के चालक तुलसीराम ने जैसे ही कार की डिक्की खोली और पाठक ने अटैची रखी उसी समय नकाबपोश एक बदमाश उन पर चाकू से हमला कर सूटकेस लेकर फरार हो गया। सूटकेस लेकर भागे लुटेरे के साथ बाइक सवार दो लुटेरे थे। सूटकेस लिए बदमाश पैदल भागा।
28 दिन में 17 लूट: 1 जनवरी से 28 जनवरी के बीच शहर में लुटेरों ने 17 लूट को अंजाम दिया।
इनमें अधिकतर के लुटेरे गिरफ्तसे दूर हैं।
 

पुलिस ने दो कोकिया गिरफ्तार
पुलिस ने दो लुटेरों सालम खान व कार्तिक राजपूत को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अनस खान फरार है। पुलिस का कहना कि सालम व अनस डॉक्टर के पूर्व में ड्राइवर रह चुके हैं। दोनों को डॉक्टर के आने-जाने की पूरी जानकारी थी। उन्होंने ही कार्तिक को शामिल कर लूट को अंजाम दिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि अनस सूटकेस लेकर फरार हुआ है।

Home / Bhopal / थाने से 500 मीटर दूर 7.33 लाख लूट ले गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.