भोपाल

बैरसिया में रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प, पांच घायल

बैरसिया के ग्राम मुंडला चट्टान में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ लाठी-डंडे के साथ धारदार हथियार का भी उपयोग किया गया। इसमें एक पक्ष के युवक को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के भी चार लोग घायल हुए हैं।

भोपालSep 28, 2021 / 09:29 pm

हर्ष पचौरी

Subhashnagar police could not complete the recovery, Bhimganj police s

पुलिस के अनुसार ग्राम मुंडला चट्टान निवासी रामबाबू मीणा खेती-किसानी करते हैं। उनका रास्ते को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। जिस रास्ते को लेकर विवाद है, वह रामबाबू के जमीन पर से होकर जाता है, लेकिन दूसरे गुट के लोग उसी रास्ते का उपयोग आने-जाने को लेकर करते हैं। जबकि रामबाबू पहले भी ऐसा करने से मना कर चुके हैं। रामबाबू ने लोगों को इस रास्ते से निकलने से रोका था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग माने नहीं तो इस पर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान आरोपी पक्ष ने नवल सिंह मीणा नाम के युवक पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद दूसरे तरफ के लोग भी हथियार लेकर आ गए। दोनों पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें करीब पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने रामबाबू की शिकायत पर हत्या की कोशिश और बलवा की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.