सीसीटीवी फुटेज में दिखा युवक
15 फरवरी के दिन के समय हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि एक अज्ञात युवक पहले मंदिर में दर्शन करने के बहाने प्रवेश कर रहा है। मंदिर परिसर में यहां वहां घूमने के बाद वह दान पेटी को उठाकर ले जाता हुआ नजर आ रहा है। शाहपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात युवक की तलाश कर रही है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक दान पेटी लंबे वक्त से खुली नहीं थी। दान पेटी के अंदर एक लाख से अधिक की राशि जमा होने की जानकारी दी गई है। डीसीपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।
चोरों में पुलिस का खौफ खत्म शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस पेट्रोलिंग सिस्टम पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। पिछले 2 महीने से शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस का दावा है कि रात्रि गश्त के दौरान सक्रियता बढ़ती जा रही है लेकिन चोरों में पुलिस का खौफ कहीं नजर नहीं आ रहा है। दो दिन पहले ही कटारा हिल्स थाने के बगल में स्थित कवर्ड कैंपस में फ्लैट का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने सवा लाख की चोरी की थी। इससे पहले मिसरोद थाना क्षेत्र में कवर्ड कैंपस में सूटबूट पहनकर चोर फ्लैट में चोरी कर फरार हो गया था।