scriptरेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और युवक से ठग लिए 6 लाख रूपए | crime fraud news | Patrika News

रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और युवक से ठग लिए 6 लाख रूपए

locationभोपालPublished: May 04, 2022 10:46:26 pm

आरोपी ने पैसे लेने के बाद थमा दिया था फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

Crime news : तलवार से हमला कर दो भाइयों  को  घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Crime news : तलवार से हमला कर दो भाइयों को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भोपाल. शहर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने दो बार में युवक से 6 लाख रूपए लिए और फिर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। जब युवक ज्वाइनिंग देने मुंबई पहुंचा तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एएसआई अजय वाजपेयी ने बताया कि 27 वर्षीय लवकुश पाण्डेय अहीर मोहल्ला जहांगीराबाद में रहता है। लवकुश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पास ही भोजनालय में खाना खाने जाने के दौरान उसकी पहचान वर्ष 2019 में बैरागढ़ निवासी घनश्याम नामक युवक से हुई थी। घनश्याम ने उससे कहा कि मेरी रेलवे में काफी पहचान है और मैं तुम्हारी नौकरी लगवा सकता हूं लेकिन इसके एवज में 6 लाख रूपए देने होंगे। जनवरी 2020 में युवक ने घनश्याम को अपनी नौकरी लगवाने के लिए अपने दादा के रिटायरमेंट से मिले पैसों में से 3 लाख रूपए नगद दे दिए। कुछ दिन बाद घनश्याम ने उसे एक ज्वाइनिंग लेटर दिया और फिर 3 लाख रूपए चेक के माध्यम से ले लिए। जब युवक ज्वाइनिंग के लिए मुंबई वेस्टर्न रेलवे के ऑफिस पहुंचा तो उसे पता चला कि वह ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। उसने वापस भोपाल लौटकर घनश्याम को कॉल कर अपने पैसे मांगे। पहले तो घनश्याम ने उसे टरकाया लेकिन बार-बार कॉल करने पर उसने 3 लाख रूपए का चेक दिया। लवकुश ने जब चैक पैमेंट के लिए बैंक में जमा करवाया तो चैक बाउंस हो गया। इस बीच आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया, जब काफी दिनों तक पैसे नहीं मिले तो बुधवार शाम युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो