एक पॉश इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी 10वी कक्षा की छात्रा है। किशोरी के पिता ने डिजीटल एजुकेशन के बिजनेस के लिए एक वेबसाइट बनाई लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण वो काम शुरू नहीं कर सके। उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी लेकिन वर्ष 2017 से उसने जॉब छोड़ रखी है। आर्थिक परेशानी के कारण परिवार काफी परेशान चल रहा था। इसी इलाके में फल की फेरी लगाने वाले मूलत: यूपी जालौन निवासी 32 वर्षीय निहाल बेग ने उन्हें परेशान देख कारण पूछा। वर्तमान में निहाल जहांगीराबाद इलाके में रहता है। छात्रा के पिता द्वारा अपनी परेशानी बताने पर उसने कहा कि आप पर किसी ने बंधेज करा दिया है मैं इसे दूर करने की क्रिया जानता हूं।
एक ही कमरे में बारी-बारी सबसे प्रार्थना करवाई कुछ दिन बाद निहाल उनके घर आया और पति-पत्नी, बेटी ओर बेटे को बारी-बारी अंदर कमरे में ले गया और 10-10 मिनट हाथ जोड़कर प्रार्थना करवाई। निहाल इस दौरान पास ही रखा एक ग्लास पानी ये कहकर परिजनों को पिला देता कि जल्द बंधेज हट जाएगा।
बेटी से कहा परिवार पर आई विपत्ति दूर करने बनाने पड़ेगे शारिरिक संबंध सितंबर 2021 को निहाल ने छात्रा से कहा कि बंधेज को हटाने के लिए तुम्हें शारीरिक संबंध बनाने पड़ेगे। माता-पिता पर आई विपत्ति दूर करने के लिए छात्रा उसके झांसे में आ गई। निहाल सप्ताह में दो बार दोपहर को छात्रा के घर पहुंच बंधेज हटाने के नाम पर परिजनों से प्रार्थना करवाने के बाद बंद कमरे में छात्रा से दुष्कर्म करता रहा।
3 माह बीत जाने पर कहा पिता द्वारा शराब पीने कारण नहीं हटा बंधेज 3 माह तक दुष्कर्म करने के बाद निहाल ने छात्रा से कहा कि तुम्हारे पिता द्वारा शराब पीने के कारण प्रार्थना का असर नहीं हुआ, इसलिए तुम्हें फिर से 3 माह तक संबंध बनाना पड़ेेगा। 1 अप्रैल को निहाल ने छात्रा से कहा कि मैंने बंधेज दूर कर दिया अब उस बंधेज का असर मेरे पैरों में आ गया मुझे किसी और के साथ ऐसे ही करना होगा। उसके जाते ही पीड़िता ने परिजनों को जानकारी देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।