scriptपुलिस कंट्रोल रूम के पास महिला बैंक अधिकारी से चलते ऑटो से छीना बैग | crime in high alert at bhopal | Patrika News

पुलिस कंट्रोल रूम के पास महिला बैंक अधिकारी से चलते ऑटो से छीना बैग

locationभोपालPublished: Sep 25, 2018 12:58:00 am

Submitted by:

manish kushwah

सुरक्षा पर सवाल: हाई-अलर्ट के बीच बाइक सवार बदमाश ने अंजाम दी वारदात

crime news

patrika news

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा के दावे राजधानी पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं, पर इन दावों की हकीकत उस पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ही आ गई, जहां पीएम सुरक्षा की तैयारियों के संबंध में सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद थे। कंट्रोल रूम के ठीक सामने ओला ऑटो में सवार महिला बैंक ऑफिसर का हैंड बैग छीनकर बाइक सवार रफूचक्कर हो गया। पीडि़त महिला पति एवं चचेरी बहन के साथ शिर्डी से दर्शन कर घर लौट रही थी। बैग में मोबाइल, दो हजार रुपए नकद एवं जरूरी दस्तावेज थे। बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ शालिनी बइकइया ई-७ हबीबगंज कॉलोनी में रहती हैं। शालिनी ने बताया कि वह पति मनु शर्मा और चचेरी बहन रिचा के साथ सुबह सवा पांच बने शिर्डी से भोपाल आई थीं। उन्होंने प्लेटफार्म एक से ओला ऑटो बुक किया और जैसे ही ऑटो कंट्रोल रूम के पास मुड़ा वैसे ही पीछे से एक बाइक सवार युवक आया और हैंड बैग छीन कर ले गया।
ऑटो चालक ने धीमी कर दी थी रफ्तार
शालिनी ने इस वारदात में ऑटो चालक की भूमिका को संदेहास्पद बताया है। उनका कहना है कि घटना के समय चालक ने ऑटो की रफ्तार धीमी कर दी थी, जबकि वहां न तो कोई गड्ढा था और न ही ट्रैफिक। इसके अलावा जब ऑटो चालक से बाइक सवार का पीछा करने को कहा तो उसने स्पीड धीमी रखी। एमपी नगर स्थित साउथ एसपी कार्यालय तक पीछा करने के बाद बाइक सवार ओझल हो गया।
हाथ में रह गया हैंड बैग का सिर्फ बेल्ट
पुलिस कंट्रोल रूम के पास लुटेरे द्वारा झपट्टा मारते ही शालिनी ने हैंड बैग का बेल्ट अपनी ओर खींचा। इसी बीच छीना झपटी में बेल्ट टूट गया और हैंड बैग लेकर बदमाश फरार हो गया।
सिंधी कॉलोनी में मिली मोबाइल लोकेशन
पुलिस ने लूटे गए मोबाइल की लोकेशन खंगाली है। शुरुआती लोकेशन मुर्गी बाजार, नादरा बस स्टैंड के बाद सिंधी कॉलोनी तक मिली। ऑटो चालक प्रमोद यादव भी इसी क्षेत्र में रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो