scriptभोपाल के निवेशकों के लाखों रूपए लेकर भागी चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर पंजाब से गिरफ्तार | crime news | Patrika News

भोपाल के निवेशकों के लाखों रूपए लेकर भागी चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर पंजाब से गिरफ्तार

locationभोपालPublished: Apr 29, 2022 10:25:12 pm

भोपाल के 83 निवेशकों के साथ की 24 लाख की धोखाधडी

Crime news : तलवार से हमला कर दो भाइयों  को  घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Crime news : तलवार से हमला कर दो भाइयों को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भोपाल. शहर में कॉलोनी बनाने के नाम पर लोगों से पैसा जमा कराने वाले जीजी कॉलोनाइजर के संचालक बलविंदर सिंह, अर्जुन सिंह, दिलबाग सिंह को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही है। इनमें से एक आरोपी दिलबाग सिंह को हनुमानगंज पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने मिलकर खजूरी में कॉलोनी बनाने के नाम पर लोगों से 24 लाख से ज्यादा की रकम जमा करवाई थी। कुल 83 निवेशकों ने इस मामले में हनुमानगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी कंपनी के संचालकों के द्वारा धोखाधड़ी करने के इरादे से जीजी कॉलोनाइजर नाम से कंपनी बनाई गई थी। हनुमानगंज चेतन मार्केट में ऑफिस खोलकर कंपनी के तीनों डायरेक्टर ने स्थानीय लोगों को झांसे में लेकर लाखों रुपए जमा कराए थे। जनता का पैसा पांच साल में दोगुना करने और कॉलोनी में मकान देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। पैसा हड़प कर सभी आरोपी फरार हो गए थे। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। तीनों में से एक आरोपी पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। हरजीत सिंह एवं बलविंदर सिंह इस मामले में फरार हैं। गौरतलब है कि जिले में कई चिटफंड कंपनियों के मामले सामने आ रहे हैं। इन कंपनियों ने लोगों को लालच देकर उनसे पैसे जमा कराए और बाद में यह राशि लेकर ऑफिस बंद कर भाग गई। हाल ही में कलेक्टर ने भी ऐसी एक कंपनी को निवेशकों का पैसा वापिस देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शिविर लगाकर निवेशकों का वेरीफिकेशन किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो